दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी मैच की पहली इनिंग खत्म हो गई है। भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान की पारी 241 पर समेट दी है। भारतीय गेंदबाज शुरू से ही पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर प्रेशर बनाए हुए थे। बल्लेबाजों के सामने बाबर आजम, रिजवान और इमाम उल हक में से कोई भी बड़ा स्कोर नहीं कर रहा।  

 

भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। हार्दिक पंड्या ने 2 जबकि अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा ने एक-एक विकेट झटके।

 

यह भी पढ़ें: LIVE: भारतीय गेंदबाजों ने काटा गदर, पाकिस्तान को 241 पर समेटा

 

सउद शकील की फिफ्टी

 

पाक टीम धीमी बैटिंग का शिकार बनी, सउद शकील की फिफ्टी के बावजूद पाकिस्तान टीम 250 का स्कोर तक नहीं छू पाई। पाकिस्तान टीम पहले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच हार चुकी है। अब भारत के खिलाफ जीत के लिए उसे 242 रनों के लक्ष्य का बचाव करना होगा।

 

पाक ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी

 

बता दें कि दुबई में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी। बाबर आजम ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन वह 23 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं इमाम उल हक भी मात्र 10 रन बनाकर आउट हो गए। 47 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और सउद शकील ने मिलकर धीमी गति से टीम के लिए 104 रन जोड़े। शकील ने 62 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।