logo

ट्रेंडिंग:

विराट कोहली के शतक की मदद से टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धोया

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। विराट कोहली ने नाबाद 100 रन की पारी खेली। टीम इंडिया ने जीत के साथ सेमीफाइनल में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है।

ICC Champions Trophy 2025

विराट कोहली। (Photo Credit: ICC/X)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवें मैच में भारत और पाकिस्तान की टक्कर हुई। रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 242 रन का टारगेट सेट किया था, जिसे भारत ने 42.3 ओवर में हासिल कर लिया। भारतीय टीम की इस जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने नाबाद 100 रन की पारी खेली।

 

भारत ने पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं पाकिस्तान का टूर्नामेंट से बाहर होना तय हो गया है। 

 

पढ़ें मैच के पल-पल का हाल-

Live Updates

February 23, 21:48

विराट के शतक से टीम इंडिया ने जीता मुकाबला

विराट कोहली ने चौके के साथ अपना शतक पूरा किया और टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक भी पहुंचा दिया है। भारत ने 242 रन के टारगेट को 42.3 ओवर में हासिल कर लिया है।

February 23, 21:20

श्रेयस अय्यर ने पूरा किया पचासा

श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने 63 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। अय्यर और विराट कोहली के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है। भारतीय टीम आसान जीत की ओर बढ़ रही है। 78 गेंद में 41 रन की जरूरत है।

February 23, 20:40

कोहली ने जड़ा अर्धशतक

पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर विराट कोहली चल पड़े हैं। कोहली ने नसीम शाह की गेंद पर चौका लगाकर अर्धशतक पूरा कर लिया है। भारत का स्कोर 132/2 है। श्रेयस अय्यर 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।

February 23, 20:14

शुभमन गिल भी आउट

अबरार अहमद ने शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड कर दिया है। 100 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। गिल ने 52 गेंद में 46 रन बनाए। विराट कोहली का साथ देने श्रेयस अय्यर आए हैं।

February 23, 19:58

विराट कोहली वनडे में 14 हजारी बने

विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में 14 हजार रन पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोहली ने 287वीं पारी में 14 हजार रन के आंकड़े को पार किया। वहीं सचिन ने 350वीं पारी में इस आंकड़े को छुआ था।

February 23, 19:28

रोहित शर्मा 20 रन बनाकर आउट

शाहीन शाह अफरीदी ने भारतीय टीम को पहला झटका दे दिया है। शाहीन ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का मिडिल स्टंप उखाड़ दिया। रोहित 15 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए। क्रीज पर अब शुभमन गिल और विराट कोहली की जोड़ी है।

February 23, 19:03

भारत की बल्लेबाजी शुरू

242 रन के टारगेट का पीछा करने रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर उतर चुके हैं। टीम इंडिया की सलामी जोड़ी ने 2 ओवर में 12 रन बना लिए हैं।

February 23, 18:23

भारत ने पाकिस्तान 241 पर समेटा

भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान की पारी 241 पर समेट दी है। कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। हार्दिक पंड्या ने 2 जबकि अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा ने एक-एक विकेट झटके। पाकिस्तान की ओर से सऊद शकील ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए।

February 23, 18:05

रन के लिए तरस रहा पाकिस्तान

47 ओवर के खेल के बाद 222 के स्कोर पर पाकिस्तान के 8 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं। पाकिस्तानी टीम पिछले 5 ओवर में 25 रन ही बना पाई है। कुलदीप यादव ने इस बीच 3 विकेट झटके। आखिरी 3 ओवर का खेल बाकी है। देखना अहम होगा कि खुशदिल शाह स्कोर कहां तक ले जाते हैं। 

February 23, 17:24

पाकिस्तान की आधी पारी सिमटी

भारतीय टीम ने पाकिस्तान की आधी पारी समेट दी है। मोहम्मद रिजवान के आउट होने के बाद सऊद शकील और तैय्यब ताहिर भी पवेलियन लौट गए हैं। शकील को हार्दिक पंड्या ने चलता किया तो जडेजा ने ताहिर का स्टंप उखाड़ दिया। पाकिस्तान का स्कोर 165/5 हो गया है।

February 23, 17:13

अक्षर ने रिजवान को किया क्लीन बोल्ड

अक्षर पटेल ने मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील की शतकीय साझेदारी पर ब्रेक लगा दी है। अक्षर ने रिजवान को क्लीन बोल्ड कर दिया है। रिजवान को पिछले ही ओवर में जीवनदान मिला था लेकिन वह फायदा नहीं उठा पाए। वह 77 गेंद में 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

February 23, 16:56

सऊद शकील का अर्धशतक

बाएं हाथ के बल्लेबाज सऊद शकील ने अर्धशतक जमा दिया है। उन्होंने 63 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। कप्तान मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील के बीच 90 रन की साझेदारी हो चुकी है। 31 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 131/2 है। रिजवान 41 रन बनाकर खेल रहे हैं।

February 23, 15:23

अक्षर ने इमाम को किया रन आउट

अक्षर पटेल ने इमाम उल हक को रन आउट कर दिया है। 47 के स्कोर पर पाकिस्तान के दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए हैं।

February 23, 15:14

हार्दिक पंड्या ने दिलाई सफलता

हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिला दी है। हार्दिक ने बाबर को विकेट के पीछे लपकवा दिया। 41 के स्कोर पर पाकिस्तान को झटका लगा। बाबर ने 26 गेंद में 23 रन बनाए। भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर भी है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिलहाल फील्ड पर नहीं हैं।

February 23, 14:38

हर्षित राणा कर रहे हैं गेंदबाजी, 7 रन पर पाकिस्तान

हर्षित राणा पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे हैं। उनके सामने हक और बाबर आजम हैं। वह थोड़े दबाव में नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान 7 रन पर है, बिना किसी विकेट के नुकसान पर।

February 23, 14:33

मोहम्मद शमी का खतरा, बाबर आजम कैसे टिकेंगे

मोहम्मद शमी की तेज गेंदबाजी जारी है। कलात्मक गेंदबाजी में बाबर आजम और हक दोनों उलझ गए हैं। केएल राहुल शानदार विकेट कीपिंग कर रहे हैं।

February 23, 14:31

टॉस के बाद ऐसा था स्टेडियम का नजारा

टॉस के बाद ऐसा दिखा था मैदान में नजारा

 

February 23, 14:29

बाबर आजम सामने, मोहम्मद शमी कर रहे गेंदबाजी

मोहम्मद शमी गेंदबाजी करने पहुंचे हैं। सामने बाबर आजम हैं। धड़कनें बढ़ी हुई हैं।

February 23, 14:17

बाबर आजम भारतीय टीम के लिए खतरा हैं, क्यों कह रहे एक्सपर्ट?

क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाबर आजम भारतीय टीम के खिलाफ अच्छी पारी खेल सकते हैं। उनके पास अनुभव है, वह स्टार क्रिकेटर हैं। अब उनके सामने चुनौती यह है कि उनकी बोलती बंद करने वाले तेज गेंदबाज से कैसे निपटें।

February 23, 14:13

हार्दिक से हिंदुस्तानियों को उम्मीद

मोहम्मद शमी से भी ज्यादा उम्मीद लोग हार्दिक पांड्या से कर रहे हैं। उनका कहना है कि हार्दिक की कलाकारी ही दिशा तय करेगी कि पाकिस्तान को कैसे हारना है।

February 23, 14:09

मोहम्मद रिजवान ने जीता टॉस, गेंदबाजी करेगी टीम इंडिया

मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीत लिया है। कैप्टन रिजवान ने तय किया है कि टीम पाकिस्तान पहले बैटिंग करेगी। भारतीय टीम गेंदबाजी करेगी।

February 23, 14:07

टीम इंडिया की प्लेइंग 11

सलामी बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कैप्टन), शुभमन गिल टॉप ऑर्डर: विराट कोहली, श्रेयस अय्यर मिडिल ऑर्डर: केएल राहुल (विकेट कीपर) ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा गेंदबाज: हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

February 23, 14:06

पाकिस्तान का संभावित प्लेइंग 11

मोहम्मद रिजवान (कैप्टन), इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, आगा सलमान, कामरान गुलाम, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

February 23, 14:03

बाबर आजम को तलाश रहे क्रिकेट फैन्स

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम टीम की प्रैक्टिस के दौरान नदारद रहे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने खिलाड़ियों से कहा है कि किसी भी कीमत पर यह खेल जीतना जरूरी है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह मैच नहीं खेलेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

February 23, 14:01

रोहित शर्मा या विराट कोहली कौन देगा पाकिस्तान को टेंशन?

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला हो और विराट कोहली और रोहित शर्मा की धमाकेदार पारी देखने को मिल जाए तो इससे बड़ा तोहफा भारतीय प्रशंसकों के लिए हो नहीं सकता है। रोहित शर्मा और विराट कोहली का अब धीरे-धीरे अपने करियर के आखिरी पड़ाव की ओर पहुंच रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि वे अपने अनुभव को स्कोर में बदलने की पूरी कोशिश करेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

February 23, 14:01

भारत के खिलाफ कैसा रहा है पाकिस्तान का प्रदर्शन?

IND Vs PAK 23 फरवरी 2025 को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें दोनों राइवल टीम एक दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार है। यह मुकाबला न सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में टीम इंडिया के लिए जरूरी है, बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स के लिए बेहद रोमांचक रहने वाला है। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हर मैच में गजब का जोश और जुनून देखने को मिलता है और इस बार भी ऐसा ही कुछ होने की उम्मीद है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Related Topic:#IND vs PAK

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap