आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ आसान जीत के बाद अब भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होना है। दोनों चिर प्रतिद्वंद्वियों की भिड़ंत 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी। टीम इंडिया इस महामुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है।

 

भारतीय टीम रचेगी इतिहास?

 

बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी 19वीं जीत दर्ज की। अगर भारतीय टीम रविवार को पाकिस्तान को हरा देती है, तो इस टूर्नामेंट के इतिहास में 20 मैच जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी। इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर है। उन्होंने अब तक 14 मुकाबलों में बाजी मारी है। हालांकि हैरान करने वाली बात है कि वे कभी खिताब नहीं जीत पाए हैं। इंग्लैंड 2004 और 2013 में उप-विजेता रहा था।

 

यह भी पढ़ें: जब पाकिस्तान से हारकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुई टीम इंडिया

 

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें

  1. भारत - 19
  2. इंग्लैंड - 14
  3. न्यूजीलैंड - 13
  4. वेस्टइंडीज - 13
  5. ऑस्ट्रेलिया - 12

हिसाब बराबर करना चाहेगा भारत

 

भारत जहां विजयी आगाज से आत्मविश्वास से लबरेज है, वहीं पाकिस्तान को पहले मैच में करारी हार मिली थी। उन्हें टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड ने 60 रन पीटा था। पाकिस्तान मेजबान होने के साथ-साथ डिफेंडिंग चैंपियन भी है लेकिन उसके टूर्नामेंट में बने रहने के लाले पड़ गए हैं। भारतीय टीम 23 फरवरी को उसे हराकर 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली सनसनीखेज हार का बदला लेना चाहेगी।

 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को रहना होगा सतर्क, बड़ा खतरा है ये पाकिस्तानी बॉलर

 

 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड:

 

भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर

 

पाकिस्तान - मोहम्मद रिजवान (कप्तान), इमाम उल हक, बाबर आजम, सऊद शकील, सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, कामरान गुलाम, फहीम अशरफ, मोहम्मद हसनैन, उस्मान खान