आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने दमदार शुरुआत की है। टीम इंडिया ने 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से दर्ज की। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लेकर बांग्लादेश को सस्ते में निपटाया तो उप-कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद शतक जड़कर आसानी से भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया। अब रोहित शर्मा ब्रिगेड का सामना 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा।
टूर्नामेंट की मेजबान पाकिस्तान को अपने पहले मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें न्यूजीलैंड ने 60 रन से शिकस्त दी थी। इस हार के बाद पाकिस्तान की टीम ग्रुप-ए में सबसे निचले पायदान पर है। उनका नेट रन रेट बेहद खराब (-1.200) है। ऐसे में उन्हें टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हर हाल में जीत की जरूरत है।
पाकिस्तान की टीम भले ही कागज पर कमजोर दिख रही है लेकिन टीम इंडिया उसे हल्के में नहीं लेना चाहेगी। भारतीय टीम को खासकर उनके लेग स्पिनर अबरार अहमद से बचकर रहना होगा।
यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान पर लगा जुर्माना, ICC ने काटे पैसे
क्यों अबरार से है खतरा?
भारतीय बल्लेबाज हालिया समय में स्पिनर्स के सामने संघर्ष करते नजर आए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भी टीम इंडिया मिडिल ओवर्स में फंसती दिख रही थी। सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली पिछली 6 वनडे पारियों में हर बार स्पिनर का शिकार हुए हैं। इनमें से 5 बार कोहली को लेग स्पिनर ने आउट किया है। दाएं हाथ के कलाई के स्पिनर के सामने पिछली 5 पारियो में कोहली का औसत 6.20 का है, जो चिंताजनक है। फैंस पाकिस्तान के खिलाफ कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे होंगे, लेकिन उनके जहन में ये बात भी होगी कि वह अबरार अहमद का कैसे सामना करते हैं।
भारतीय के टॉप-6 में दाएं हाथ के बल्लेबाजों की फौज है। अगर अक्षर पटेल को नंबर-5 पर प्रमोट नहीं किए जाए तो कोई लेफ्ट हैंडर नहीं नजर आता। ऐसे में अबरार घातक साबित हो सकते हैं, जो दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए गेंद को दूर ले जाते हैं। साथ ही उनकी गूगली भी बेहद कारगर है।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर के फैन यश राठौड़ ने रणजी सेमीफाइनल में मुंबई को सिखाया सबक
कैसा है अबरार का करियर
अबरार अहमद ने पिछले साल नवंबर में अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने अपने वनडे करियर के पहले ही मैच में 4 विकेट झटके थे। अबरार ने अब तक 8 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 5 से कम की इकॉनमी से रन खर्चते हुए 14 विकेट झटके हैं। डेब्यू के बाद से अबरार अब तक एक ही बार खाली हाथ रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ जहां सभी पाकिस्तानी गेंदबाज आसानी से रन लुटा रहे थे, वहीं अबरार ने 10 ओवर में सिर्फ 47 रन ही दिए और एक विकेट भी अपने नाम किया।