ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 19 फरवरी को खेले गए टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में उन्हें न्यूजीलैंड ने 60 रन से धूल चटा दी। इस हार के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बेहद कम हो गई हैं। अब उसे 23 फरवरी को भारत से भिड़ना है। यह पाकिस्तान के लिए 'करो या मरो' वाला मुकाबला है। इससे पहले आईसीसी ने पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका दिया है।
आईसीसी ने पाकिस्तान टीम पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया है। पाक टीम पर ये जुर्माना इसलिए लगाया गया है, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका ओवर रेट धीमा था। पाकिस्तान टीम तय समय से एक ओवर पीछे थी, इसलिए उनके मैच फीस से 5 प्रतिशत पैसे काटे जाएंगे। आईसीसी ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने गलती मान ली है, जिससे औपचारिक सुनाई की जरूरत नहीं पड़ी।
यह भी पढ़ें: वनडे में 11 हजारी बने रोहित शर्मा, सचिन-गांगुली को पछाड़ा
पाकिस्तान को लग रहे झटके पर झटके
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मेजबान पाकिस्तान की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। टूर्नामेंट से पहले उनके रेगुलर ओपनर सईम अयूब चोट के चलते 6 महीने के लिए बाहर हो गए थे। अयूब की जगह पाकिस्तान की टीम में आए फखर जमान भी इंजर्ड हो गए। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ फील्डिंग के दौरान चोट लगी। फखर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। उन्हें इमाम उल हक ने रिप्लेस किया। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज इमाम ने 2023 वर्ल्ड कप के बाद से कोई वनडे इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।
भारत से नहीं जीते तो खत्म हो जाएगा सफर!
भारत और पाकिस्तान की टक्कर दुबई में होगी। पाकिस्तान के पास इस मैदान पर खेलने का अपार अनुभव है। अगर वे इसका फायदा उठाने में कामयाब रहते हैं, तभी वह टूर्नामेंट में बने रहेंगे। अगर पाकिस्तान को टीम इंडिया हरा देती है तो चैंपियंस ट्रॉफी में उनका सफर लगभग खत्म हो जाएगा। भारत से हार के बाद उन्हें दुआ करनी होगी कि बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड को हरा दे। हालांकि ये होना मुश्किल है।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की आंधी में टूट गए ये सारे रिकॉर्ड