भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए। पहले दो मैचों में दोनों टीमों ने 330 रन का आंकड़ा पार किया। विशाखापट्टनम में शनिवार (6 दिसंबर) को तीसरे और निर्णायक वनडे में भारतीय टीम ने 271 रन का टारगेट 40 ओवर के अंदर हासिल कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। इस सीरीज में विराट कोहली (302) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे तो वहीं कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 9 विकेट झटके।

 

कुलदीप ने तीसरे वनडे में घातक गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके वनडे करियर का यह 11वां 4 प्लस विकेट हॉल रहा। कुलदीप वनडे क्रिकेट में 11 बार पारी में 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर बने। इस मामले में उन्होंने दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले (10) को पीछे छोड़ा। कुंबले ने जहां 269 मैच खेले थे, वहीं कुलदीप ने अपने 117वें मैच में ही उन्हें पछाड़ दिया।

ODI में सबसे ज्यादा 4 प्लस विकेट हॉल लेने वाले भारतीय स्पिनर

  • कुलदीप यादव - 11 बार
  • अनिल कुंबले - 10 बार
  • रवींद्र जडेजा - 9 बार
  • युजवेंद्र चहल - 7 बार
  • सचिन तेंदुलकर - 6 बार

यह भी पढ़ें: 35 की उम्र के बाद कहां खड़े हैं विराट कोहली? आंकड़े बयां कर रहे हैं कहानी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कहर ढाते हैं कुलदीप

कुलदीप ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज के पहले मैच में भी 4 विकेट लिए थे। आखिरी मैच में भी उन्होंने इतने ही साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों का शिकार कर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने प्रोटियाज टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 4 प्लस विकेट हॉल लेने के मामले में ब्रेट ली और वकार यूनुस जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली। खास बात है कि कुलदीप ने इन दोनों तेज गेंदबाजों से कम मैच खेले हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा 4 विकेट हॉल

  • कुलदीप यादव - 5 बार (16 मैच)
  • ब्रेट ली - 5 बार (20 मैच)
  • वकार यूनुस - 5 बार (32 मैच)
  • लसिथ मलिंगा - 4 बार (24 मैच)

यह भी पढ़ें: SMAT 2025 का लीग स्टेज खत्म होने के करीब, रन बनाने में सबसे आगे कौन है?

घर के ही शेर नहीं हैं कुलदीप

बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 वनडे मैचों में अपने विकेटों की संख्या 36 पहुंचा दी है। वनडे फॉर्मेट में किसी एक टीम के खिलाफ उनके ये सर्वाधिक विकेट हैं। इससे पहले उनके सबसे ज्यादा ODI विकेट वेस्टइंडीज के खिलाफ थे। कुलदीप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 19 मैचों में 33 विकेट लिए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 24 वनडे मैचों में 32 विकेट चटकाए हैं। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI में कुलदीप का प्रदर्शन

मैच 16
विकेट 36
बॉलिंग औसत 17.58
इकॉनमी 4.95
बेस्ट बॉलिंग फिगर 4/18

 

कुलदीप ने हालिया सीरीज में 9 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को और बेहतर कर लिया है। उन्होंने इस टीम के सामने न सिर्फ भारतीय सरजमीं पर बल्कि उसके घर में भी जाकर अपना लोहा मनवाया है। कुलदीप ने प्रोटियाज टीम के खिलाफ 36 में से 18 विकेट उसके घर में चटकाए हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका में 3.94 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है, जो किसी भी स्पिनर के लिए सपना से कम नही हैं।

साउथ अफ्रीका में कुलदीप के ODI आंकड़े

मैच 8
विकेट 18
बॉलिंग औसत 21.05
इकॉनमी 3.94
बेस्ट बॉलिंग फिगर 4/23