भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच इस समय 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। शुक्रवार (26 दिसंबर) को इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत की जीत में तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और शेफाली वर्मा ने अहम भूमिका निभाई। एक साल बाद टी20 इंटरनेशनल मैच में उतरीं रेणुका ने 21 रन देकर 4 विकेट लिए।

 

रेणुका ने अपने टी20I करियर में चौथी बार 4 प्लस विकेट हॉल हासिल किया। साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ 15 रन देकर 5 विकेट झटकने के बाद यह उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर रहा। 29 साल की रेणुका को अरुंधति रेड्डी की जगह प्लेइंग-XI में शामिल किया गया था। उन्होंने दीप्ति शर्मा (3 विकेट) के साथ मिलकर श्रीलंका को 112 रन पर रोक दिया था। इसके बाद धांसू फॉर्म में चल रहीं शेफाली वर्मा ने 42 गेंद में 79 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल भारत को 13.2 ओवर में ही जीत दिला दी।

 

यह भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ियों के आगे कैसे बेदम हुई श्रीलंकाई टीम? कहानी जान लीजिए

दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास

ऑफ स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 12 रन देकर 3 विकेट लिए और वह महिला टी20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से दुनिया की सबसे सफल गेंदबाज बन गई हैं। 28 साल की दीप्ति ने 128 पारियों में अपने विकेटों की संख्या 151 पहुंचा दी है। ऑस्ट्रेलिया की मेगन शूट ने भी इतने ही विकेट लिए हैं। दीप्ति के पास मौजूदा सीरीज में ही मेगन शूट को पछाड़ने का सुनहरा मौका है।

 

यह भी पढ़ें: कौन हैं गुजरात के विशाल जायसवाल, जिन्होंने विराट कोहली को शतक बनाने से रोक दिया?

पेरी से आगे निकलीं दीप्ति

दीप्ति ने मेगन शूट की बराबरी करने के अलावा इस मुकाबले में एक और रिकॉर्ड बनाया। वह महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलीस पेरी से आगे निकल गई हैं। दीप्ति के नाम 256 पारियों में कुल 333 विकेट हो गए हैं। वहीं पेरी ने 271 पारियों में 331 विकेट चटकाए हैं। नंबर-1 पर झूलन गोस्वामी हैं, जिन्होंने 291 पारियों में 355 विकेट झटके। इंग्लैंड की कैथरीन सीवर-ब्रंट 275 पारियों में 335 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। दीप्ति उन्हें पीछे छोड़ने से सिर्फ 2 कदम दूर हैं।

महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट

  • झूलन गोस्वामी - 355 विकेट (291 पारियां)
  • कैथरीन सीवर-ब्रंट - 335 विकेट (275 पारियां)
  • दीप्ति शर्मा - 333 विकेट (256 पारियां)
  • एलीस पेरी - 331 विकेट (271 पारियां)