logo

ट्रेंडिंग:

भारतीय खिलाड़ियों के आगे कैसे बेदम हुई श्रीलंकाई टीम? कहानी जान लीजिए

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए T20 मैच में भारत ने बड़ी जीत हासिल की है। पढ़िए मैच रिपोर्ट।

India vs Sri lanka

भारत बनाम श्रीलंका मैच। Photo Credit: BCCI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज की। तिरुवनंतपुरम में खेले गए इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया। इससे भारत ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।|

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 112 रन पर ही सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। रेणुका सिंह ने 4 विकेट लिए, जबकि ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 18 रन देकर 3 विकेट झटके। भारतीय टीम के सामने श्रीलंकाई टीम बिखरती चली गई। 
 
यह भी पढ़ें: विजय हजारे राउंड अप: कोहली ने दिल्ली को जिताया, रोहित फ्लॉप; रिंकू का तूफानी शतक

भारत ने कैसे जीत ली बाजी?

113 रनों के आसान लक्ष्य को भारत ने 13.2 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। शेफाली वर्मा ने 42 गेंदों में नाबाद 79 रन बनाए, जिसमें कई चौके और छक्के शामिल थे। इस मैच की सबसे बड़ी खासियत रही दीप्ति शर्मा की शानदार गेंदबाजी। 

 

 

शेफाली वर्मा ने अपने 3 विकेटों की मदद से महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बराबर कर लिया। अब दीप्ति के नाम 151 विकेट हो गए हैं, जो ऑस्ट्रेलिया की मेगन शुट के बराबर है। 

यह भी पढ़ें: कौन हैं गुजरात के विशाल जायसवाल, जिन्होंने विराट कोहली को शतक बनाने से रोक दिया?

 

 

दीप्ति शर्मा ने क्या कमाल किया है?

दीप्ति महिला क्रिकेट में वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में 150 से ज्यादा विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बन गई हैं। वह टी20 में 1000 रन और 150 विकेट लेने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर भी हैं। भारतीय टीम का प्रदर्शन पूरे मैच में शानदार रहा। 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap