logo

ट्रेंडिंग:

विजय हजारे राउंड अप: कोहली ने दिल्ली को जिताया, रोहित फ्लॉप; रिंकू का तूफानी शतक

विजय हजारे ट्रॉफी में एक बार फिर विराट कोहली का जलवा देखने को मिला। उन्होंने 77 रन की आतिशी पारी खेल दिल्ली को जीत दिलाई। वहीं रोहित शर्मा गोल्ड डक पर आउट हो गए। रिंकू सिंह ने उत्तर प्रदेश के लिए 60 गेंद में नाबाद 106 रन ठोके।

Virat Kohli Rishabh Pant Vijay Hazare

ऋषभ पंत और विराट कोहली, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) 2025-26 सीजन के दूसरे राउंड के मुकाबले शुक्रवार (26 दिसंबर) को खेले गए। पहले राउंड की तरह दूसरे राउंड में भी बल्लेबाजों का दबदबा रहा। 24 दिसंबर को पहले राउंड के मुकाबलों में जहां 22 शतक लगे थे वहीं दूसरे राउंड में 14 शतकीय पारियां खेली गईं। 

 

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बेंगलुरु में गुजरात के खिलाफ 61 गेंद में 77 रन जड़े। वह विशाल जायसवाल की गेंद पर स्टंप आउट हुए। उनके जाने के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने 70 रन की संयमित पारी खेलकर दिल्ली को मजबूत स्कोर (254/9) तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने जीत की ओर कदम बढ़ा दिए थे लेकिन दिल्ली ने आखिरी ओवरों में जोरदार वापसी की और 7 रन से करीबी जीत दर्ज की। प्रिंस यादव ने रवि बिश्नोई को कोहली के हाथों लपकवाकर गुजरात की पारी को 47.3 ओवर में 247 रन पर समेटा। कोहली प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

 

यह भी पढ़ें: कौन हैं गुजरात के विशाल जायसवाल, जिन्होंने विराट कोहली को शतक बनाने से रोक दिया?

 

दूसरी ओर रोहित शर्मा का खाता भी नहीं खुला। वह जयपुर में उत्तराखंड के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हुए। हालांकि मुंबई के बाकी बल्लेबाजों ने एकजुट प्रदर्शन किया और टीम को 331 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। इसका पीछा करते हुए उत्तराखंड की टीम 9 विकेट खोकर 280 रन ही बना पाई। उधर राजकोट में आर्यन जुयाल (118 गेंद में 134 रन) और रिंकू सिंह (60 गेंद में नाबाद 106 रन) के धमाकेदार शतकों के बूते उत्तर प्रदेश ने चंडीगढ़ को 227 रन से करारी शिकस्त दी।

 

पढ़िए विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे राउंड में कौन जीता, कौन हारा:

तमिलनाडु बनाम मध्य प्रदेश

तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 280 रन बनाए थे, जिसे मध्य प्रदेश ने 49.4 ओवर में 8 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

 

नतीजा - मध्य प्रदेश 2 विकेट से जीता

झारखंड बनाम राजस्थान

झारखंड ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 301 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद राजस्थान को 228 रन पर ही समेट दिया। 

 

नतीजा - झारखंड 73 रन से जीता

पुडुचेरी बनाम त्रिपुरा

पुडुचेरी की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 150 रन पर ही सिमट गई थी। जवाब में त्रिपुरा ने 32.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाकर मैच जीत लिया।

 

नतीजा - त्रिपुरा 7 विकेट से जीता

केरल बनाम कर्नाटक

कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और केरल को 284 रन पर रोकने के बाद देवदत्त पडिक्कल (124) और करुण नायर (नाबाद 130) की शतकीय पारियों की मदद से 48.2 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

 

नतीजा - कर्नाटक 8 विकेट से जीता

जम्मू-कश्मीर बनाम असम

राजकोट में टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी जम्मू-कश्मीर ने 7 विकेट के नुकसान पर 341 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर असम को महज 199 रन पर ही ढेर कर दिया।

 

नतीजा - जम्मू-कश्मीर 142 रन से जीता

बंगाल बनाम बड़ौदा

बड़ौदा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और बंगाल को 205 रन पर समेट 38.5 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली।

 

नतीजा - बड़ौदा 4 विकेट से जीता

विदर्भ बनाम हैदराबाद

पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर विदर्भ ने 5 विकेट के नुकसान पर 365 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 276 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

 

नतीजा - विदर्भ 89 रन से जीता

उत्तर प्रदेश बनाम चंडीगढ़

आर्यन जुयाल (134) और रिंकू सिंह (नाबाद 106) के शतकों की मदद से उत्तर प्रदेश ने 4 विकेट के खोकर 367 रन बनाने के बाद चंडीगढ़ को 140 पर ही ऑलआउट कर दिया।

 

नतीजा - उत्तर प्रदेश 227 रन से जीता

सिक्किम बनाम महाराष्ट्र

महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और सिक्किम को 150 रन पर ही ऑलआउट कर दिया। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम ने 18 ओवर में ही 2 विकेट गंवाकर टारगेट चेज कर लिया।

 

नतीजा - महाराष्ट्र 8 विकेट से जीता

गोवा बनाम हिमाचल प्रदेश

गोवा ने 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने के बाद हिमाचल प्रदेश को 49.3 ओवर में 277 रन पर ऑलआउट कर दिया।

 

नतीजा - गोवा 8 रन से जीता

मुंबई बनाम उत्तराखंड

जयपुर में रोहित शर्मा के गोल्डन डक पर आउट होने के बावजूद मुंबई ने 7 विकेट के नुकसान पर 331 रन बनाए और फिर उत्तराखंड को 280 रन पर ही रोक दिया।

 

नतीजा - मुंबई 51 रन से जीता

छत्तीसगढ़ बनाम पंजाब

छत्तीसगढ़ ने पंजाब के खिलाफ 253 रन बनाए थे। हरनूर सिंह (नाबाद 115) और अनमोलप्रीत सिंह (नाबाद 105) के शतकों की मदद से पंजाब ने इस टारगेट को 42.1 ओवर में 1 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

 

नतीजा - पंजाब 9 विकेट से जीता

सौराष्ट्र बनाम हरियाणा

अलूर में सौराष्ट्र ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए 253 रन बनाए थे, जिसे हरियाणा ने यशवर्धन दलाली की नाबाद शतकीय पारी की मदद से 39 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

 

नतीजा - हरियामा 6 विकेट से जीता

रेलवे बनाम आंध्र

रेलवे ने 9 विकेट के नुकसान पर 266 रन का स्कोर खड़ा किया था। आंध्र ने इस टारगेट को 44.4 ओवर में ही 4 विकेट खोकर चेज कर लिया। 

 

नतीजा - आंध्र 6 विकेट से जीता

सर्विसेज बनाम ओडिशा

ओडिशा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया और सर्विसेज को महज 83 रन ही पर समेट दिया। हालांकि इस छोटे टारगेट को चेज करने में ओडिशा ने भी 6 विकेट गंवा दिए थे।

 

नतीजा - ओडिशा 4 विकेट से जीता

 

यह भी पढ़ें: बैजबॉल के मसीहा ऑस्ट्रेलिया में फुस्स, गेंदबाजों से भी बुरा हुआ हाल

प्लेट ग्रुप

बिहार बनाम मणिपुर

रांची में मणिपुर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। बिहार ने पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी कर 284 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए मणिपुर की टीम 9 विकेट खोकर 269 रन ही बना सकी।

 

नतीजा - बिहार 15 रन से जीता

मेघालय बनाम नागालैंड

मेघालय की टीम 190 रन पर ही सिमट गई थी। नागालैंड ने लक्ष्य को 36.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

 

नतीजा - नागालैंड 7 विकेट से जीता

अरुणाचल प्रदेश बनाम मिजोरम

अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 254 रन बनाए और फिर मिजोरम को 219 पर ही ढेर कर दिया।

 

नतीजा - अरुणाचल प्रदेश 35 रन से जीता


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap