इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान हो गया है। अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तान बनाया गया है, जबकि ध्रुव जुरेल को उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। BCCI ने 18 सदस्यीय स्क्वॉड में यशस्वी जायसवाल और शार्दुल ठाकुर को भी शामिल किया है। इंग्लैंड दौरे पर इंडिया-ए दो फर्स्ट क्लास मैच खेलेगी। पहला मुकाबला 30 मई से खेला जाएगा। वहीं दूसरा 6 जून से शुरू होगा।
शुभमन गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच से पहले इंडिया के स्क्वॉड से जुड़ेंगे। आईपीएल 2025 प्लेऑफ को देखते हुए उन्होंने पहले मैच के लिए नहीं चुना गया है। ये दोनों खिलाड़ी गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं, जिसने प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। इंग्लैंड दौरे के लिए दूसरे विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन का चयन हुआ है। वहीं करुण नायर को भी टीम में रखा गया है।
यह भी पढ़ें: वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा स्टैंड का उद्घाटन, क्या बोले हिटमैन?
करुण नायर के पास टेस्ट टीम में वापसी का मौका
घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे 33 साल के करुण नायर के पास भारतीय टेस्ट टीम में वापसी का सुनहरा मौका है। टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ चुके करुण 8 साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2017 में खेला था। इंग्लैंड-ए खिलाफ अच्छा प्रदर्शन उन्हें टीम इंडिया में जगह दिला सकती है। करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 9 मैचों में 863 रन बनाकर विदर्भ को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। वह काउंटी क्रिकेट में नॉर्थैम्पटनशायर के लिए 2023 और 2024 में अपना जौहर दिखा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: मुस्तफिजुर को IPL के लिए मिला NOC, DC के लिए खेलेंगे 3 मैच
7 तेज गेंदबाज चुने गए
बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम में 7 तेज गेंदबाजों को शामिल किया है। मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कम्बोज, खलील अहमद, शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है। पेस बॉलिंग ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी भी चुने गए हैं। इंग्लैंड-ए सीरीज के बाद इंडिया-ए टीम सीनियर भारतीय टीम से चार दिवसीय मैच भी खेलेगी।
इंडिया-ए स्क्वॉड: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथर, तनुष कोटियान, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कम्बोज, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे और हर्ष दुबे।