logo

ट्रेंडिंग:

वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा स्टैंड का उद्घाटन, क्या बोले हिटमैन?

वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा स्टैंड का उद्घाटन हो गया है। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने नाम पर स्टैंड के उद्घाटन के बाद कहा कि ऐसा कभी सपने में नहीं सोचा था।

Rohit Sharma Stand

रोहित शर्मा स्टैंड की घोषणा के बाद MCA ने यह पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। (Photo Credit: MCA/X)

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम पर मुंबई के आईकॉनिक वानखेड़े स्टेडियम में एक स्टैंड का नाम रखा गया है। रोहित के पिता गुरुनाथ शर्मा और माता पूर्णिमा शर्मा ने शुक्रवार को अपने बेटे के नाम के स्टैंड का उद्घाटन किया। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने रोहित के अलावा भारत के पूर्व कप्तान अजित वाडेकर और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार के नाम के भी स्टैंड का उद्घाटन किया। 

 

वानखेड़े स्टेडियम में अपने नाम के स्टैंड के उद्घाटन के बाद 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने कहा कि टीम इंडिया की जर्सी में अब इस मैदान पर वनडे क्रिकेट खेलने का अनुभव खास होगा। रोहित ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। वह टी20 इंटरनेशनल से पहले ही रिटायर हो चुके हैं। अब रोहित भारतीय टीम की जर्सी में सिर्फ वनडे खेलते दिखेंगे। 

 

यह भी पढ़ें: इंडिया-ए टीम का ऐलान, करुण नायर-ईशान किशन जाएंगे इंग्लैंड

 

वानखेड़े में अब खेलना एक अलग फीलिंग होगी

 

उन्होंने कहा, 'यह जो हो रहा है, मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। आप कई उपलब्धियां हासिल करने की कोशिश करते हैं लेकिन यह कुछ खास है क्योंकि वानखेड़े स्टेडियम अलग है और यहां कई यादें बनी हैं। यहां खेल के दिग्गजों और दुनिया के बेस्ट राजनेता के बीच मेरा नाम होना, मैं अपने जज्बात व्यक्त नहीं कर सकता। मैं बहुत आभारी हूं।' इस समारोह के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और NCP प्रमुख शरद पवार भी मौजूद थे। 

 

यह भी पढ़ें: मुस्तफिजुर को IPL के लिए मिला NOC, DC के लिए खेलेंगे 3 मैच

 

रोहित ने आगे कहा, 'मैंने दो फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया है, लेकिन मैं अभी भी एक फॉर्मेट खेल रहा हूं। IPL में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जब 21 मई को यहां खेलूंगा और मेरे नाम का स्टैंड होगा तो यह खास एहसास होगा। भारतीय टीम के लिए यहां खेलना बेहद स्पेशल होगा। मैं इतने सारे लोगों, खासकर मेरे परिवार, मेरी मां और पिताजी, मेरे भाई, उनकी पत्नी और मेरी पत्नी, जो यहां मौजूद हैं, के सामने यह बड़ा सम्मान पाकर आभारी हूं। मैं अपनी खास टीम, मुंबई इंडियंस का भी शुक्रिया अदा करता हूं।'

 

बता दें कि वानखेडे़ स्टेडियम में सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर के नाम पर भी स्टैंड का नाम रखा जा चुका है। अब रोहित इन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। 

Related Topic:#Rohit Sharma

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap