इंदौर में खेले जा रहे सीरीज डिसाइडर में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 337 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है। कीवी टीम भारतीय सरजमीं पर कभी वनडे सीरीज नहीं जीती है। वह इतिहास रचने के करीब पर दिख रही है। भारतीय टीम को उसे रोकने के लिए अपने चौथे सबसे सफल रन चेज को अंजाम देना होगा। 

 

टीम इंडिया वनडे में 3 बार 350 रन के टारगेट को हासिल कर चुकी है। इन तीनों मौकों पर विराट कोहली का बल्ला सर चढ़कर बोला है। उन्हें आज फिर से कमाल दिखाना होगा। रोहित शर्मा पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी।

 

RO-KO की नाबाद शतकीय पारियों की मदद से टीम इंडिया ने 2013 में जयपुर के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 360 रन के टारगेट को लांघ दिया था। यह वनडे में भारत का सबसे सफल रन चेज है। इस ऐतिहासिक जीत के दो हफ्ते बाद ही भारतीय टीम ने नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 351 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया था।

 

यह भी पढ़ें: डेरिल मिचेल ने इंदौर में मचाई खलबली, डिविलियर्स के बाद ऐसा करने वाले पहले बैटर

वनडे में भारत के सबसे सफल रन चेज

  • 360 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2013
  • 351 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2013
  • 351 रन बनाम इंग्लैंड, 2017
  • 331 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2016
  • 330 रन बनाम पाकिस्तान, 2012

यह भी पढ़ें: RCB के लिए बड़ी खुशखबरी, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होंगे IPL 2026 के मैच

सीरीज में रन चेज करने वाली टीम जीत रही

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चल रही इस 3 मैचों की इस वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती है। वडोदरा में खेले गए सीरीज के पहले मैच में कोहली के 93 रन की मदद से भारत ने 301 रन के टारगेट को 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। इसके बाद राजकोट वनडे में न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल की नाबाद 131 रन की पारी के दम पर 285 रन के टारगेट को आसानी से चेज किया था। अब देखना होगा कि सीरीज के निर्णायक मुकाबले में रन चेज करते हुए टीम इंडिया जीतती है या नहीं।