भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज 9 दिसंबर से शुरू हो रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। हार्दिक पंड्या की टीम में वापसी हुई है। हार्दिक चोट के चलते एशिया कप फाइनल नहीं खेले थे। इसके बाद वह दो महीने तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहे। उन्होंने मंगलवार (2 दिसंबर) को बड़ौदा के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी और अपनी फिटनेस साबित की। अब उन्हें 15 सदस्यीय स्क्वॉड में चुन लिया गया है।
भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल को स्क्वॉड में रखा गया है लेकिन उनके खेलने पर संशय है। BCCI ने अपने बयान में कहा कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) से फिटनेस क्लीयरेंस मिलने पर ही शुभमन खेल पाएंगे। शुभमन को पिछले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान गर्दन में चोट लगी थी। इसके बाद से ही वह क्रिकेटिंग ऐक्शन से दूर हैं।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने रायपुर में ठोका शतक, सचिन तेंदुलकर का महान रिकॉर्ड नहीं रहा अछूता
रिंकू सिंह बिना खेले ही बाहर
मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज रिंकू सिंह को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम में शामिल किया गया था। इस दौरे पर टीम इंडिया ने पांच मैच खेले। रिंकू को ब्रिस्बेन में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में प्लेइंग-XI में जगह मिली लेकिन वह बैटिंग करने नहीं उतर सके। यह मुकाबला 4.5 ओवर के खेल के बाद ही बारिश में धुल गया था। रिंकू एशिया कप फाइनल में विनिंग रन बनाने के बाद पहली बार टीम इंडिया की जर्सी में उतरे थे। अब उन्हें बिना खेले ही टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के साथ गए नीतीश कुमार रेड्डी को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
जितेश शर्मा दूसरे विकेटकीपर के तौर पर अभी भी टीम में हैं। जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी युनिट की अगुवाई करेंगे। उन्हें अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और हार्दिक का साथ मिलेगा। शिवम दुबे भी सीम बॉलिंग के एख विकल्प हैं। स्पिन डिपार्टमेंट में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर हैं।
यह भी पढ़ें: 15 साल बाद विजय हजारे टूर्नामेंट खेलने के लिए राजी कैसे हो गए विराट कोहली?
भारत का टी20 स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर
