भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बुधवार (3 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दूसरा शतक जड़ा। रांची में खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में कोहली ने 120 गेंद में ताबड़तोड़ 135 रन की पारी खेली थी। उन्होंने रायपुर में भी इस फॉर्म को बरकरार रखा और अपने वनडे करियर का 53वां शतक लगा दिया। कोहली ने 38वें ओवर की आखिरी गेंद को हल्के हाथ से लॉन्ग ऑन की ओर धकेला और आसानी से सिंगल लेकर 90 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी की।
उन्होंने रांची की तरह इस बार भी जश्न मनाया। कोहली ने छलांग लगाई और फिर हवा में पंच मारा। इसके बाद उन्होंने बल्ले उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। फिर अपने लॉकेट को जर्सी से निकाला और अपनी अंगूठी को चूमते हुए ऊपर वाले को शुक्रिया कहा। कोहली ने बैक टू बैक वनडे शतक लगाते ही सचिन तेंदुलकर के एक महान रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
यह भी पढ़ें: 15 साल बाद विजय हजारे टूर्नामेंट खेलने के लिए राजी कैसे हो गए विराट कोहली?
सचिन का यह रिकॉर्ड नहीं रहा अछूता
सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड को 2 साल पहले ही तोड़ चुके कोहली ने रायपुर में बड़ा मुकाम हासिल किया। रायपुर 34वां ऐसा वेन्यू रहा, जहां कोहली ने अपना वनडे शतक जड़ा। इस तरह वह अलग-अलग वेन्यू पर सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बराबर पहुंच गए हैं। सचिन तेंदुलकर ने 34 अलग-अलग मैदानों पर वनडे शतक लगाए थे।
अलग-अलग वेन्यू पर सबसे ज्यादा वनडे शतक
- विराट कोहली - 34
- सचिन तेंदुलकर - 34
- रोहित शर्मा - 26
- हाशिम अमला - 21
- एबी डिविलियर्स - 21
यह भी पढ़ें: टी20 टीम में हार्दिक की वापसी, शुभमन भी लौटे; रिंकू सिंह बिना खेले ही बाहर
कोहली ने खेली 102 रन की पारी
कोहली शतक लगाने के बाद ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। वह लुंगि एनगीडी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में लॉन्ग ऑन पर कैच दे बैठे। कोहली ने 93 गेंद में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 102 रन की पारी खेली। उनसे पहले ऋतुराज गायकवाड़ 83 गेंद में 105 रन बनाकर आउट हुए थे। ऋतुराज ने अपनी पहली ODI शतकीय पारी में 12 चौके और 2 छक्के लगाए। उनका और कोहली का विकेट छोटे अंतराल में गिरने के बाद केएल राहुल ने 43 गेंद में नाबाद 66 रन की कप्तानी पारी खेलकर भारत को 358/5 के स्कोर तक पहुंचाया।