बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। पर्थ में पहला टेस्ट जीतने के बावजूद टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 से हार गई। सीरीज के दौरान भारतीय ड्रेसिंग रूम से अनबन की खबरें आई थीं। मीडिया में ड्रेसिंग रूम की बातें लीक होने पर जमकर बवाल मचा।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद कई चौंकाने खुलासे भी हुए। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम में अनुशासन और एकजुटता बनाए रखने के लिए नई गाइडलाइन जारी की। खिलाड़ियों की मनमानी खत्म करने के लिए 10 सख्त नियम बनाए गए।
यह भी पढ़ें: ICC टूर्नामेंट में पाकिस्तान से पहली बार कब हारा भारत? जानें
लाखों का चूना लगने के बाद BCCI की खुली आंख
बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया। साथ ही विदेशी दौरों पर फैमिली के साथ सफर करने पर रोक लगा दी। बोर्ड ने पर्सनल स्टाफ की मौजूदगी पर भी पाबंदी लगाई। इसके अलावा बीसीसीआई ने लगेज पॉलिसी भी जारी की। अब खिलाड़ी तय सीमा तक ही सामान ले जा सकेंगे। लंबे विदेशी दौरे (30 दिन से अधिक) पर एक खिलाड़ी 150 किलोग्राम से ज्यादा सामान नहीं ले जा सकता। अगर खिलाड़ी के सामान का वजन ज्यादा है, तो इसका खर्च उसे खुद वहन करना होगा।
बोर्ड ने लगेज पॉलिसी इसलिए जारी की, क्योंकि एक 'स्टार खिलाड़ी' ऑस्ट्रेलिया दौर पर 250 किलो सामान लेकर ट्रेवल कर रहा था। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, यह खिलाड़ी 27 बैग ऑस्ट्रेलिया लेकर गया था, जिसमें उसके निजी सामान के अलावा उसके परिवार और स्टाफ मेंबर्स का भी सामान था।
यह भी पढ़ें: सुपर किंग्स का चौंकाने वाला फैसला, मथीशा पथिराना को किया रिलीज
रिपोर्ट में खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन इतना जरूर बताया गया है कि उसके सामान में 17 बल्ले थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह बल्लेबाज है। उस प्लेयर के कारण ऑस्ट्रेलिया में एक शहर से दूसरे शहर जाने में बीसीसीआई को अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ा। हालांकि कुल खर्च की रकम नहीं बताई गई है, लेकिन अनुमान है कि यह लाखों में होगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दूसरे खिलाड़ी भी ज्यादा सामान लेकर यात्रा करने लगे थे, जिसके बाद BCCI ने सख्ती बरती।