logo

ट्रेंडिंग:

सुपर किंग्स का चौंकाने वाला फैसला, मथीशा पथिराना को किया रिलीज

MLC 2025 ड्राफ्ट से पहले सभी छह टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। मथीशा पथिराना के अलावा ट्रेविस हेड, डेविड मिलर और कैगिसो रबाडा भी रिटेन नहीं हुए हैं।

Matheesha Pathirana

मथिशा पथिराना। (Photo Credit: IPL/X)

अमेरिका में खेली जाने वाली मेजर लीग क्रिकेट (MLC) की रिटेंशन लिस्ट सामने आ गई है। शनिवार (15 फरवरी) को सभी छह टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की। 4 दिन बाद यानी 19 फरवरी को होने वाले MLC 2025 ड्राफ्ट से पहले टेक्सास सुपर किंग्स ने श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को रिलीज कर दिया है। फ्रेंचाइजी ने मिचेल सैंटनर, डैरिल मिचेल और नवीन उल हक को भी रिटेन नहीं किया।

 

हेड-मिलर भी हुए रिलीज

 

पिछले साल का खिताब जीतने वाली वॉशिंगटन फ्रीडम ने अपनी कोर टीम को बरकरार रखा। उसने कुल 15 खिलाड़ियों को रिटेन किया, जो सभी टीमों में सबसे ज्यादा है। हालांकि फ्रेंचाइजी ने ट्रेविस हेड को रिलीज कर दिया। हेड MLC 2024 में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ संयुक्त रूप से नंबर-1 पर थे।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली के सिक्सर किंग ने सूर्या को लेकर कही बड़ी बात, जानें क्या कहा

 

MLC 2024 की उप-विजेता सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न ने पैट कमिंस, मैट हेनरी और जोश इंग्लिस जैसे इंटरनेशनल सुपर स्टार्स को रिलीज कर दिया। वहीं लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स ने डेविड मिलर, जेसन रॉय, शाकिब अल हसन को रिटेन नहीं किया। MLC के उद्घाटन सीजन का खिताब जीतने वाली MI न्यूयॉर्क ने एनरिक नॉर्खिये और कैगिसो रबाडा को जाने दिया। साथ ही उसने टिम डेविड और डेवाल्ड ब्रेविस को भी अपने साथ रखने में कोई रुचि नहीं दिखाई।

 

यह भी पढ़ें: टेनिस स्टार जैनिक सिनर ने स्वीकार किया बैन, फ्रेंच ओपन में खेल पाएंगे?

 

MLC 2025 के लिए रिटेन हुए खिलाड़ी


वॉशिंगटन फ्रीडम: एंड्रीज गौस, मुख्तार अहमद, ओबस पिएनार, सौरभ नेत्रवलकर, इयान हॉलैंड, अमिला अपोंसो, जस्टिन डिल, लाहिरू मिलंथा, यासिर मोहम्मद, मार्को यानसन, ग्लेन मैक्सवेल, लॉकी फर्ग्यूसन, रचिन रवींद्र, स्टीव स्मिथ, जैक एडवर्ड्स 

 

सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: कोरी एंडरसन, हसन खान, लियाम प्लंकेट, कारमी ली रॉक्स, ब्रॉडी काउच, करीमा गोर, जुआनॉय ड्रायस्डेल, संजय कृष्णमूर्ति, हारिस रउफ, फिन एलन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैथ्यू शॉर्ट

 

लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स: अली खान, आदित्य गणेश, उन्मुक्त चंद, नीतीश कुमार, कॉर्न ड्राई, सैफ बदर, शैडली वैन शल्कविक, मैथ्यू ट्रॉम्प, स्पेंसर जॉनसन, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण

 

MI न्यूयॉर्क: एहसान आदिल, नोस्थुश केनजिगे, मोनांक पटेल, हीथ रिचर्ड्स, रुशिल उगरकर, सनी पटेल, किरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन, राशिद खान, ट्रेंट बोल्ट

 

सिएटल ओर्कास: हरमीत सिंह, कैमरन गैनन, अली शेख, अयान देसाई, आरोन जोन्स, हेनरिक क्लासेन, रायन रिकलटन

 

टेक्सास सुपर किंग्स: जोशुआ ट्रॉम्प, केल्विन सैवेज, मिलिंद कुमार, मोहम्मद मोहसिन, जिया-उल-हक, सैतेजा मुक्कमल्ला, फाफ डुप्लेसी, डेवोन कॉनवे, नूर अहमद, मार्कस स्टोइनिस

Related Topic:#MLC

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap