भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मैनेचस्टर में जारी है। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगले साल होने वाले इंग्लैड दौरे के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया 2026 में जुलाई के महीने में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा इंग्लैंड में खेलते नजर आ सकते हैं।

 

कोहली-रोहित ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। वहीं मौजूदा इंग्लैंड दौरे की शुरुआत से पहले इन दोनों दिग्गजों ने 5 दिन के अंतराल में टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया। कोहली-रोहित अब सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट के 50 ओवर फॉर्मेट में खेलते दिखेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप में भी ये टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। ऐसे में कोहली और रोहित भारत बनाम इंग्लैंड 2026 वनडे सीरीज में उतर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: खेल को लेकर सरकार का नया बिल क्या है? BCCI पर क्या होगा असर? समझिए

लॉर्ड्स में होगा तीसरा वनडे

भारतीय टीम अगले साल अपने दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से करेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच 1 जुलाई को डरहम में खेला जाएगा। वहीं आखिरी मुकाबला 11 जुलाई को साउथैम्पटन में होगा। इसके बाद वनडे सीरीज 14 से 19 जुलाई के बीच खेला जाएगा।

 

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पहला वनडे मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में कराने का फैसला किया है। इसके बाद कारवां कार्डिफ पहुंचेगा। टीम इंडिया के व्हाइट बॉल दौरे का समापन लंदन में होगा। तीसरा और आखिरी वनडे मैच लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: दिव्या देशमुख ने FIDE महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में बनाई जगह

भारत बनाम इंग्लैंड 2026, टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी20 - 1 जुलाई, डरहम
  • दूसरा टी20 - 4 जुलाई, मैनचेस्टर
  • तीसरा टी20 - 7 जुलाई, नॉटिंघम
  • चौथा टी20 - 9 जुलाई, ब्रिस्टल
  • पांचवां टी20 - 11 जुलाई, साउथैम्पटन

भारत बनाम इंग्लैंड 2026, वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे - 14 जुलाई, बर्मिंघम

दूसरा वनडे - 16 जुलाई, कार्डिफ

तीसरा वनडे - 19 जुलाई, लंदन