भारतीय टीम अजेय रहते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंची है, जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा। खिताबी मुकाबले में भारत-न्यूजीलैंड की टक्कर दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 9 मार्च (रविवार) को होनी है। दोनों ही टीमें हालिया समय में जबरदस्त लय में हैं। टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान की मेजबानी में खेले गए ट्राई सीरीज को अपने नाम किया था। 

 

बड़ी पारी खेलेंगे रोहित शर्मा?

 

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रन से मात दी थी लेकिन नॉकआउट मुकाबले में कीवी टीम के रिकॉर्ड को देखते हुए उसे सतर्क रहना होगा। न्यूजीलैंड की टीम 2021 WTC फाइनल, 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और साल 2000 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत को हरा चुकी है। ऐसे में विजयरथ पर सवार टीम इंडिया रविवार को कोई भी कदम फूंक-फूंक कर रखना चाहेगी। 

 

यह भी पढ़ें: बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट ठीक, फिर भी चिंता में क्यों है मुंबई इंडियंस?

 

इस बड़े मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर नजरें रहेंगी। रोहित को टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत मिली है लेकिन वह इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए हैं। रोहित ने अब तक 41, 20, 15 और 28 के स्कोर किए हैं। ऐसे में अब रोहित से बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है। हालांकि आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में उनके आंकड़े कुछ खास नहीं हैं।

 

फिफ्टी नहीं लगा सके हैं रोहित

 

रोहित शर्मा ने आईसीसी फाइनल में 2007 से लेकर अब तक 10 पारियां खेली हैं, जिसमें वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। रोहित ने 2023 वर्ल्ड कप के के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 47 रन बनाए थे, जो आईसीसी फाइनल में उनका बेस्ट स्कोर है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में दो पारियां खेली हैं, जिसमें वह दोहरे अंक में पहुंचने में नाकाम रहे हैं। रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ इन आंकड़ों में जरूर सुधार करना चाहेंगे। उनका चलना भी जरूरी है, क्योंकि टीम इंडिया अगर लक्ष्य का पीछा करती है तो उसे अच्छी शुरुआत की सख्त जरूरत होगी।

 

यह भी पढ़ें: फाइनल में टीम इंडिया का गेम बिगाड़ सकते हैं न्यूजीलैंड के ये 3 खिलाड़ी

 

ICC फाइनल में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड  

  • 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल - 30 (16)
  • 2013 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल - 9 (14)
  • 2014 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल - 29 (26)
  • 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल - 0 (3)
  • 2021 WTC फाइनल - 34 (68), 30 (81)
  • 2023 WTC फाइनल - 15 (26), 43 (60)
  • 2023 वर्ल्ड कप फाइनल - 47 (31)
  • 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल - 9 (5)