टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए थे। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें आराम की सलाह दी गई थी। बुमराह बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CEO) में रिहैब कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट ठीक है लेकिन क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।
मुंबई इंडियंस की बढ़ी टेंशन
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे। इस खबर के सामने आने के बाद मुंबई इंडियंस के खेमे में टेंशन बढ़ गई है। बुमराह अप्रैल के पहले सप्ताह तक पूरी तरह से फिट हो पाएंगे। ऐसे में उन्हें 3-4 मैचों को मिस करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: फाइनल में टीम इंडिया का गेम बिगाड़ सकते हैं न्यूजीलैंड के ये 3 खिलाड़ी
बीसीसीआई के एक सूत्र ने अखबर को बताया, 'बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट ठीक है। उन्होंने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी शुरू कर दी है। हालांकि यह संभावना नहीं है कि वह आईपीएल के शुरुआत में गेंदबाजी कर पाएंगे। फिलहाल ही स्थिति के अनुसार, अप्रैल का पहला सप्ताह उनकी वापसी के लिए सबसे सही वक्त लगता है। मेडिकल टीम धीरे-धीरे उनके वर्कलोड को बढ़ाएगी। जब तक वह कुछ दिनों तक बिना किसी परेशानी के पूरी गति से गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं हो जाते, तब तक मेडिकल टीम की ओर से उन्हें मंजूरी दिए जाने की संभावना नहीं है।'
मयंक यादव भी रहेंगे बाहर
युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव की भी वापसी में देरी हो सकती है। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलने वाले मयंक मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान हैं। मयंक पिछले आईपीएल के दौरान भी चोट से जूझते नजर आए थे। इस सीजन वह शुरुआती मैचों में खेल पाएंगे या नहीं, यह अभी तय नहीं है। मयंक को एलएसजी ने 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया था।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी का बड़ा दावेदार कौन? रवि शास्त्री ने की ये भविष्यवाणी