भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (11 दिसंबर) मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वेन्यू पर पहली बार मेंस इंटरनेशनल क्रिकेट का आयोजन हो रहा है। इससे पहले इसी साल सितंबर में यहां भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 महिला वनडे मैच खेले गए थे।
कटक में खेले गए इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 101 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी। सूर्यकुमार यादव ब्रिगेड की नजरें दूसरे मुकाबले में भी इस लय को बरकरार रखते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने पर होगी। दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका पलटवार करने के फिराक में होगा।
अपने करियर के शीर्ष पर चल रहे साउथ अफ्रीकी ऑलरांडर मार्को यानसन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलते हैं। पंजाब किंग्स का नया होम ग्राउंड मुल्लांपुर ही है। ऐसे में यानसन का अनुभव प्रोटियाज टीम के काम आ सकता है। भारतीय टीम में भी अर्शदीप सिंह हैं, जिन्हें इस मैदान पर खेलने का पर्याप्त अनुभव है। IPL में यहां 111 रन डिफेंड हो चुका है, जिसे देखते हुए गेंद और बल्ले के बीच रोमांचक भिड़ंत हो सकती है। पढ़िए महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच कैसा खेलने वाली है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं UP के वे 12 खिलाड़ी जिनके लिए IPL ऑक्शन में लगेगी बोली?
मुल्लांपुर में कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर स्पिनरों के चलने की संभावना कम है, क्योंकि यहां ओस का प्रभाव काफी ज्यादा रहेगा। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों का दबदबा रहता है और इस बार भी उनका सिक्का चल सकता है। कटक में ओस के चलते साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था लेकिन इस वेन्यू पर IPL में पहले बैटिंग करने वाली टीम का रिकॉर्ड 6-5 है। ऐसे में देखना होगा कि मुल्लांपुर में टॉस जीतने वाली टीम क्या फैसला लेती है।
यह भी पढ़ें: 'मुझे सबसे ज्यादा...' शादी टूटने के बाद पहली बार दिखीं स्मृति ने बताई अपनी पसंद
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:
भारत - अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
साउथ अफ्रीका - क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), एडन मारक्रम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसन, केशव महाराज, लुथो सिपाम्ला, एनरिक नॉर्खिये, लुंगी एनगिडी
