logo

ट्रेंडिंग:

'मुझे सबसे ज्यादा...' शादी टूटने के बाद पहली बार दिखीं स्मृति ने बताई अपनी पसंद

भारतीय महिला टीम की क्रिकेटर स्मृति मंधाना हाल ही में हुए एक इवेंट में नजर आई हैं। पलाश मुच्छल से शादी टूटने के बाद यह स्मृति की पहली पब्लिक अपीयरेंस थी।

Smriti Mandhana

इवेंट के दौरान स्मृति मंधाना: Photo Credit: Viral Video

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के लिए पिछले एक महीने का समय काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। एक तरफ उन्होंने भारत को महिला वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई, तो दूसरी तरफ अपनी पर्सनल लाइफ में मुश्किल वक्त का सामना भी किया। हालांकि अब स्मृति फिर से उसी चीज में लौट आई हैं जिसे वह सबसे ज्यादा पसंद करती हैं। स्मृति मंधाना को श्रीलंका के खिलाफ 21 दिसंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। 

 

यह वर्ल्ड कप फाइनल के बाद भारत की पहली सीरीज है। बुधवार को स्मृति भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ एक इवेंट में नजर आईं, जहां उन्होंने अपने मन की बात लोगों के बीच साझा की। स्मृति मंधाना ने साफ कर दिया है कि उनके लिए क्रिकेट ही सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

 

यह भी पढ़ें: क्या है हल्द्वानी का नजूल भूमि विवाद जिस पर सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला?

स्मृति मंधाना ने बताई अपने दिल की बात

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना हाल ही में हुए एक इवेंट में साथ में शामिल हुई थीं। जहां स्मृति ने बातचीत के दौरान कहा, 'जैसा हरमन ने कहा, मुझे क्रिकेट से ज्यादा कोई चीज पसंद नहीं। जब आप बैटिंग करने जाते हैं या भारत की जर्सी पहनते हैं, तो मन में कोई दूसरी बात नहीं रहती। बस देश के लिए अच्छा खेलना और मैच जीतना ही दिमाग में होता है।'

 

यह स्मृति की पहली पब्लिक अपीयरेंस थी, जब से उन्होंने सिंगर पलाश मुच्छल से अपनी शादी तोड़ने का फैसला किया है।

 

यह भी पढ़ें: 'आपने स्थिति को बिगड़ने दिया', इंडिगो संकट पर HC की केंद्र को फटकार

'इंडिया मेरे लिए सबसे बड़ा मोटिवेशन है...'

स्मृति ने बातचीत के दौरान कहा, 'जब भी मैं इंडिया की जर्सी पहनती हूं और उसपर India लिखा देखती हूं, वह मेरे लिए सबसे बड़ा मोटिवेशन होता है। मैं हमेशा कहती हूं कि मैदान पर उतरते ही अपनी सारी परेशानियां भूल जाओ, क्योंकि आप दो अरब लोगों में से एक हैं जो देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यही सोच फोकस बनाए रखने के लिए काफी है।'

टीम के भीतर होने वाली बहस पर स्मृति ने क्या कहा?

टीम के भीतर होने वाली बहस को लेकर जब स्मृति से पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'मैं इन्हें मुद्दा नहीं मानती, क्योंकि हर खिलाड़ी देश को जीताना चाहता है। हर किसी का अपना नजरिया होता है। सच कहूं तो अगर टीम में चर्चा या बहस नहीं होगी, तो हम मैदान पर जीत नहीं रहे होंगे। बहस का मतलब है कि हम मैच जीतने को लेकर जुनूनी हैं।'

 

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को होनी थी लेकिन स्मृति के पिता श्रीनिवास के बीमार पड़ने की वजह से शादी टालनी पड़ी। इसके बाद 7 दिसंबर को दोनों ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि उन्होंने शादी करने का फैसला रद्द कर दिया है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap