चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने घरेलू मैदान चेपॉक में सबसे कम स्कोर पर ढेर हो गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी CSK निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 103 रन ही बना सकी। चेपॉक स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए किसी भी टीम का सबसे छोटा टोटल है। शिवम दुबे ने पारी की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर CSK को 100 के पार पहुंचाया।  

 

अपने ही जाल में फंसी CSK

 

CSK अपने घर में स्पिन का जाल बिछाकर मेहमान टीम को फांसती रही है। मगर आज (11 अप्रैल) वह अपने ही जाल में फंस गई। केकेआर की स्पिन तिकड़ी ने आपस में 7 विकेट बांटे। सुनील नारायण ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं वरुण चक्रवर्ती को 2 जबकि मोईन अली को 1 सफलता मिली।

 

यह भी पढ़ें: लखनऊ में LSG की GT से टक्कर, शुभमन सेना को रोक पाएगी पंत ब्रिगेड?

 

साढ़े 10 ओवर में एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाई CSK

 

चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर्स का लचर प्रदर्शन जारी रहा। डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र की सलामी जोड़ी 3.1 ओवर में 16 रन ही जोड़ पाई। मोईन अली ने कॉनवे (11) का विकेट झटक केकेआर को पहली सफलता दिलाई। रचिन (4) को हर्षित राणा ने पवेलियन भेजा। ऋतुराज गायकवाड़ के आईपीएल 2025 से बाहर होने के बाद खाली हुए नंबर 3 स्लॉट पर राहुल त्रिपाठी को मौका मिला। राहुल त्रिपाठी ने फिर से निराश करते हुए 22 गेंद में 16 रन बनाए।

 

विजय शंकर अच्छे लग रहे थे लेकिन वह भी 21 गेंद में 29 रन बनाकर चलते बने। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविचंद्रन अश्विन को छठे नंबर पर प्रमोट किया। धोनी का यह दांव भी उलटा पड़ा। अश्विन 7 गेंद में 1 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने। सीएसके ने 70 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद दीपक हुड्डा को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतारा लेकिन वह खाता भी नहीं खोल सके।

 

यह भी पढ़ें: पिच विवाद में कूदे दिनेश कार्तिक, क्यूरटेर पर फोड़ा हार का ठीकरा

 

अंपायर के विवादास्पद फैसले का शिकार बने धोनी 

 

रवींद्र जडेजा ने भी स्कोर्स को परेशान नहीं किया। 9वें नंबर पर उतरे धोनी ने 4 गेंद में 1 रन बनाए। सुनील नारायण ने उन्हें LBW आउट किया। धोनी ने रिव्यू की मांग की लेकिन बच पाए। तीसरे अंपायर का फैसला विवादास्पद रहा, क्योंकि रिप्ले में दिखा कि जब गेंद बल्ले के पास से गुजर रही थी, तब अल्ट्राएज पर हरकत हुई लेकिन फील्ड अंपयार के आउट डिसीजन को नहीं पलटा गया। 

 

सीएसके की खराब बल्लेबाजी का आलम यह रहा कि टीम 8 ओवर से 18 ओवर के बीच एक भी बाउंड्री नहीं लगाई। शिवम दुबे 29 गेंद में 31 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने मिडिल ओवरों में बड़े शॉट का प्रयास भी नहीं किया। शिवम दुबे ने अपनी पारी में जो 3 चौके जड़े वह आखिरी दो ओवरों में आए। 

 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
 

CSK - रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, दीपक हुड्डा (इम्पैक्ट प्लेयर), महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), नूर अहमद, अंशुल कम्बोज, खलील अहमद
 

KKR - क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोईन अली, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती