logo

ट्रेंडिंग:

लखनऊ में LSG की GT से टक्कर, शुभमन सेना को रोक पाएगी पंत ब्रिगेड?

शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस लगातार 4 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए उसे रोकना आसान नहीं होगा।

Mitchell Marsh Aiden Markram

मिचेल मार्श और एडन मारक्रम। (Photo Credit: LSG/X)

आईपीएल 2025 में शनिवार (12 अप्रैल) को दो धमाकेदार मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टक्कर गुजरात टाइटंस (GT) से होगी। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। शुभमन गिल की कप्तानी वाली GT विजयरथ पर सवार है। उसने लगातार 4 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 स्थान पर कब्जा जमाया हुआ है। दूसरी ओर ऋषभ पंत ब्रिगेड ने 5 मैचों में 3 जीत हासिल की है। LSG 6 पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर है।

 

धाकड़ फॉर्म में है दोनों टीमों का टॉप-ऑर्डर

 

इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-4 बल्लेबाज LSG और GT से हैं। LSG के निकोलस पूरन 5 मैचों में 72 की औसत और 225 के स्ट्राइक रेट से 288 रन ठोक ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं। उनके बाद GT के ओपनर साई सुदर्शन का नंबर है। सुदर्शन 5 मैचों में 273 रन जड़ चुके हैं। मिचेल मार्श (265 रन) और जोस बटलर (202) क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। दोंनों टीमों के टॉप-ऑर्डर के बल्लेबाजों के इस फॉर्म को देखते हुए एक हाई-स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। LSG और GT ने मिडिल ओवर्स में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं।

 

यह भी पढ़ें: पिच विवाद में कूदे दिनेश कार्तिक, क्यूरटेर पर फोड़ा हार का ठीकरा

 

पंत पर रहेंगी निगाहें

 

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर ऋषभ पंत का बल्ला अब तक शांत रहा है। 27 करोड़ में LSG के साथ जुड़े पंत 5 मैचों में सिर्फ 19 रन बनाए पाए हैं। कोलकाता नाइट राइड्स के खिलाफ पिछले मैच में वह बैटिंग करने भी नहीं आए। GT के खिलाफ पंत फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे। हालांकि उनकी राह में राशिद खान बड़ा रोड़ा बन सकते हैं। राशिद ने पंत को 15 पारियों में 3 बार आउट किया है। दोनों के बीच भिड़ंत में पंत 103 गेंद में 114 रन ही बटोर पाए हैं।

 

राशिद का रिकॉर्ड डेविड मिलर के खिलाफ भी शानदार है। राशिद ने 59 गेंदों में 4 बार मिलर को पवेलियन भेजा है। गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा नई गेंद से LSG के टॉप-ऑर्डर का टेस्ट लेंगे।

 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने रच दिया इतिहास, IPL में बनाया यह महारिकॉर्ड

 

LSG vs GT हेड टू हेड रिकॉर्ड:

 

मैच खेले - 5

GT जीती - 4

LSG जीती - 1

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

 

गुजरात टाइटंस - शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वॉशिंगटन सुंदर, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

 

इम्पैक्ट प्लेयर - अरशद खान/कुलवंत खेजरोलिया

 

लखनऊ सुपर जायंट्स - एडन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश राठी

 

इम्पैक्ट प्लेयर - रवि बिश्नोई

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap