आईपीएल 2025 के 17वें मैच में आज (5 अप्रैल) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आमने-सामने है। चेपॉक में खेले जा रहे दोपहर के मुकाबले में DC के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। फाफ डुप्लेसी चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी जगह समीर रिजवी को उतारा है। सीएसके ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। डेवोन कॉनवे और मुकेश चौधरी को प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है। 

 

नई ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरी DC

 

फाफ डुप्लेसी की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स के लिए जेक फ्रेजर-मैकगर्क के साथ केएल राहुल ओपनिंग कर रहे हैं। राहुल पिछले मुकाबले में नंबर चार पर उतरे थे। राहुल पहले भी आईपीएल में ओपनिंग करते रहे हैं लेकिन DC ने इस सीजन उन्हें मिडिल ऑर्डर में खिलाने का फैसला किया है। डुप्लेसी के फिट नहीं होने के चलते DC को रणनीति में बदलाव करना पड़ा है।

 

यह भी पढ़ें: सिफ्त कौर समरा का गोल्डन शॉट, ISSF में लहराया भारत का परचम

 

CSK भी नई सलामी जोड़ी के साथ उतरेगी

 

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की सलामी जोड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा थी। रचिन रवींद्र के साथ ओपनिंग करते हुए राहुल त्रिपाठी कुछ खास नहीं कर पाए थे। उन्हें बाहर कर डेवोन कॉनवे को शामिल किया गया है। अब देखना होगा कि रचिन के साथ कॉनवे और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ में से कौन ओपन करता है। बता दें कि ऋतुराज इस सीजन के पहले तीन मैचों में तीसरे नंबर पर आए हैं। CSK की टीम में दूसरा बदलाव जेमी ओवरटन के रूप में हुआ है। उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी को मौका मिला है।  

 

यह भी पढ़ें: IPL में 5 विकेट झटकने वाले पहले कैप्टन बने हार्दिक पांड्या

 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

 

चेन्नई सुपर किंग्स - रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना  

 

दिल्ली कैपिटल्स - जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा