इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज (रविवार) डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटंस (GT) का आमना-सामना होगा। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में यह मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। 13 पॉइंट्स के साथ टेबल में पांचवें स्थान पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब आर या पार की लड़ाई है। उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए तीनों मैच जीतने हैं। अगर DC इनमें से एक भी मैच हारती है, तो उसे दूसरी टीमों के नतीजे पर निर्भर रहना पड़ेगा।
नए कप्तान अक्षर पटेल की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स ने मौजूदा सीजन की धमाकेदार शुरुआत की थी। DC ने अपने पहले 4 मैच जीत लिए थे लेकिन इसके बाद वह अगले 7 में से 2 मैच जीत पाई है। आईपीएल 2025 रीशेड्यूल होने के कारण दिल्ली कैपिटल्स को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल के लिए दोबारा भारत आने से इनकार कर चुके हैं। उनकी कमी को पूरा करने के लिए DC ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क के रिप्लेसमेंट के तौर पर मुस्तफिजुर रहमान को साइन किया लेकिन इस बांग्लादेशी तेज गेंदबाज के भी गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलने पर संशय है।
यह भी पढ़ें: टैलैंट की कमी नहीं, कोहली जैसे और खिलाड़ी आएंगे, ये क्या बोल गए ओवैसी
3 विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है DC
मुस्तफिजुर फिलहाल बांग्लादेश टीम के साथ शारजाह में हैं। वह कल ही संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ टी20 मैच में उतरे थे। देखना होगा कि वह कब तक आईपीएल के लिए भारत पहुंच पाते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के पास अभी चार ही विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनमें से तीन GT के सामने प्लेइंग-XI में शामिल किए जा सकते हैं। अनुभवी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी चोट से परेशान रहे हैं। उन्हें DC को प्लेऑफ में जगह दिलाने के लिए रंग में लौटना होगा। केएल राहुल और करुण नायर से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी। कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और विराज निगम ने स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी को अच्छे से संभाला है। उन्हें तेज गेंदबाजों से भी मदद को जरूरत है।
प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी है GT
शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस 11 में से 8 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने से एक जीत दूर है। DC के खिलाफ जीत न सिर्फ उसे प्लेऑफ का टिकट दिलाएगी बल्कि वह फिर से पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी। आईपीएल 2025 स्थगित होने से पहले तक वह टॉप पर काबिज थी। कल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबले के साथ मौजूदा सीजन की दोबारा शुरुआत हुई। हालांकि आईपीएल 2025 की वापसी का मजा बारिश ने किरकिरा कर दिया। बेंगलुरु में होने वाला आरसीबी और केकेआर का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिले, जिससे GT को पछाड़कर आरसीबी टेबल टॉपर बन गई। ऐसे में गुजरात टाइटंस फिर से नंबर 1 बनने के इरादे से उतरेगी।
DC vs GT हेड टू हेड रिकॉर्ड:
- मैच खेले - 6
- DC जीती - 3
- GT जीती - 3
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:
दिल्ली कैपिटल्स - फाफ डुप्लेसी, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, कुलदीप यादव, दुष्मंता चमीरा, मोहित शर्मा/मुकेश कुमार
इम्पैक्ट प्लेयर - टी नटराजन
गुजरात टाइटंस - शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेट कीपर), शरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कैगिसो रबाडा/गेराल्ड कोएट्जी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अरशद खान
इम्पैक्ट प्लेयर - साई किशोर