IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। इससे पहले फैंस को बड़ा तोहफा मिला है। फैंस के लिए मेट्रो और बस की सुविधा फ्री कर दी गई है। IPL मैच की टिकट से वे इसका लाभ उठा सकते हैं।

 

कैसे मिलेगी ये सुविधा?

 

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने घोषणा की है कि आईपीएल 2025 के मैच वाले दिन फैंस फ्री मेट्रो और बस के सफर का लुत्फ उठा सकते हैं। ये सुविधा केवल सीएसके के घरेलू मैचों के लिए है। सीएसके के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम यानी चेपॉक में होने वाले मैच के शुरू होने से तीन घंटे पहले से फैंस मुफ्त में सफर कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उनके पास मैच टिकट का होना जरूरी है। 

 

फैंस को सुविधा देने के लिए सीएसके ने चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड (CMRL) और मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (MTC) के साथ स्पेशल पार्टरनशिप का ऐलान किया है। मैच के बाद फैंस की सुरक्षित घर वापसी के लिए मेट्रो की टाइमिंग 90 मिनट बढ़ाई गई है। सीएसके सीजन का अपना पहला मैच चेपॉक में खेलेगी। 23 मार्च को होने वाले ब्लॉकबस्टर मुकाबले में उसके सामने मुंबई इंडियंस की चुनौती होगी।

 

यह भी पढ़ें: BCCI की सख्ती पर कोहली ने उठाए सवाल, बोले - मुश्किल दौर में फैमिली अहम

 

सीएसके का फैन-फ्रेंडली कमिंटमेंट

 

सीएसके के मैनेजिंग डायरेक्टर केएस विश्वनाथन ने कहा, 'हम फैंस को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने और चेपॉक में सीएसके के मैचों का लुत्फ उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। 2024 में हर मैच के लिए 8000 फैंस ने बस का उपयोग किया। हम पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने के लिए फैंस से अधिक सपोर्ट की उम्मीद करते हैं।' 

 

उन्होंने आगे कहा, 'यह पार्टनरशिप सीएसके की एक सहज और फैन-फ्रेंडली अनुभव बनाने की कमिंटमेंट का एक हिस्सा है। इससे फैंस अपने घरों से निकलते ही मैच के दिन के उत्साह का आनंद ले सकेंगे।'

 

यह भी पढ़ें: फिर हारा पाकिस्तान, पहले टी20 में न्यूजीलैंड ने सिखाया कड़ा सबक