इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 44वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) आमने-सामने होगी। यह मैच शनिवार (25 अप्रैल) को शाम 7:30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। केकेआर अब तक खेले 8 में से 3 ही मैच जीत पाई है। वह पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है। वहीं PBKS पांचवें स्थान पर है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम के पास फिलहाल 10 पॉइंट्स हैं। वह केकेआर को उसके घर में पटखनी देकर टॉप-4 में वापसी करने के इरादे से उतरेगी।
एक और हार केकेआर की राह करेगी मुश्किल
डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स पिछले 2 मैच हारकर आ रही है। 15 अप्रैल को उसने पंजाब किंग्स को महज 111 रन पर समेट दिया था। हालांकि केकेआर यह टारगेट भी नहीं चेज कर पाई और 16 रन से मुकाबला गंवा बैठी। PBKS ने आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड करने का रिकॉर्ड बनाया। केकेआर इस शर्मनाक हार का बदला जरूर लेना चाहेगी। मगर उसके लिए केकेआर को एकजुट होकर खेलना होगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है लेकिन उसके बल्लेबाज अब तक क्लिक नहीं कर पाए हैं। मिडिल ऑर्डर और लोअर मिडिल ऑर्डर संघर्ष कर रहा है। केकेआर की बल्लेबाजी में कोई टेम्पलेट भी नहीं नजर आ रहा। कोच चंद्रकांत पंडित इसे जल्दी सुलझाना चाहेंगे, नहीं तो एक और हार टीम की प्लेऑफ की राह को मुश्किल कर देगी।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में डेथ ओवर्स में रन बनाना आसान नहीं, आंकड़े दे रहे गवाही
श्रेयस अय्यर अपनी टीम को देंगे दोहरा जख्म
श्रेयस अय्यर ने पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया था। मगर केकेआर ने अपने कप्तान को आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं किया। श्रेयस को मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने खरीदा और टीम की कमान सौंपी। उन्हें PBKS की कप्तानी खूब रास आ रही है। अपनी पुरानी टीम केकेआर को एक बार धूल चटा चुके श्रेयस उसे दोहरा जख्म देना चाहेंगे। अगर PBKS कल कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा देती है, तो डिफेंडिंग चैंपियंन टीम के लिए करो या मरो की स्थिति हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में खराब रही फील्डिंग, CSK ने छोड़े सबसे ज्यादा कैच
IPL में KKR vs PBSK हेड टू हेड रिकॉर्ड:
- मैच खेले - 34
- KKR जीती - 21
- PBKS जीती - 13
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:
कोलकाता नाइट राइडर्स - सुनील नारायण, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्र रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, मोईन अली/एनरिक नॉर्खिया, वैभव अरोड़ा
इम्पैक्ट प्लेयर - वरुण चक्रवर्ती
पंजाब किंग्स - प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसन, हरप्रीत बराड़, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
इम्पैक्ट प्लेयर - जेवियर बार्टलेट