इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में लगातार दो मुकाबले 12 रन से गंवाने के बाद मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 12 रन से हराकर जीत की पटरी पर वापसी कर ली है। अब वह गुरुवार (17 अप्रैल) को अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)के खिलाफ जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी।
SRH भी अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है। उसने 12 अप्रैल को अभिषेक शर्मा की तूफानी शतक की मदद से पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे सफल रन चेज (247/2) को अंजाम दिया था। हालांकि SRH के लिए MI को उसके घर में हराना आसान नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: सुपर ओवर में जीती DC, मिचेल स्टार्क ने RR से छीना मैच
वानखेड़े में अच्छा नहीं है SRH का रिकॉर्ड
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में MI और SRH का 8 बार आमना-सामना हुआ। इसमें MI ने 6 मुकाबलों में बाजी मारी है, जबकि SRH दो ही मैच जीत पाई है। SRH ने इस मैदान पर कुल 13 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 11 में शिकस्त मिली है। पैट कमिंस ब्रिगेड इस रिकॉर्ड में सुधार करना चाहेगी।
पिछली 5 भिड़ंत में MI का पलड़ा भारी
आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स के बीच अब तक 23 मैच खेले गए हैं, जिसमें MI 13-10 से आगे है। पिछली 5 भिड़ंत की बात करें तो MI ने यहां भी 3-2 से बढ़त बनाई हुई है। दोनों टीमें जब पिछली बार आमने-सामने हुई थीं, तो 500 से ज्यादा रन बने थे। इस बार भी एक हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में नंबर 3 पर आने वाले बल्लेबाजों ने काटा गदर, पढ़िए आंकड़े
MI बनाम SRH हेड टू हेड:
- मैच खेले - 23
- MI जीती - 13
- SRH जीती - 10
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:
मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा, रायन रिकलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
इम्पैक्ट प्लेयर - कर्ण शर्मा/विग्नेश पुथुर
सनराइजर्स हैदराबाद - ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी
इम्पैक्ट प्लेयर - ईशान मलिंगा/वियान मुल्डर