पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए चोटिल ग्लेन मैक्सवेल की जगह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल ओवन को अपनी टीम में शामिल किया है। मैक्सवेल उंगली में फ्रैक्चर के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। इस सीजन मैक्सवेल का प्रदर्शन काफी खराब रहा और वह सात मैच में केवल 48 रन ही बना सके जिसमें से छह बार वह दोहरे अंक में भी पहुंचने में नाकाम रहे।

 

मैक्सवेल को 26 अप्रैल को ईडन गार्डंस में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हुए मैच के दौरान चोट लगी थी जिसमें वह सात रन बनाकर आउट हो गए थे। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अगले मैच में उनकी जगह सूर्यांश शेडगे को प्लेइंग-XI में शामिल किया गया था। यह मैच पंजाब किंग्स ने चार विकेट से जीत लिया था। आईपीएल ने अपने बयान में कहा, 'पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल की जगह ऑलराउंडर मिच ओवन को टीम में शामिल किया है। मैक्सवेल उंगुली में फ्रैक्चर के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं।'

 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में स्पिनर्स हावी, पिछले सीजन से बेहतर हुआ प्रदर्शन

 

ओवन को PBKS ने 3 करोड़ रुपए में साइन किया 

 

दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज 23 वर्षीय ओवन ने 14 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और वह श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली फ्रेंचाइजी से तीन करोड़ रुपए में जुड़ेंगे। आईपीएल ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया के मिच ओवन ने 34 टी20 मैच खेले हैं और 646 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक शामिल है और 108 रन उनका शीर्ष स्कोर रहा है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के नाम टी20 में 10 विकेट भी हैं।'

 

मिचेल ओवन इस समय पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जल्मी के लिए खेल रहे हैं। अगर पेशावर जल्मी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करती है तो ओवन पंजाब किंग्स के लिए देरी से जुड़ेंगे। बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जल्मी PSL 2025 में फिलहाल पांचवें स्थान पर है। उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बेहद कम हैं।

 

यह भी पढ़ें: डेवाल्ड ब्रेविस के साथ सरेआम बेईमानी, अंपायर ने रिव्यू लेने से रोका!