इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में स्पिनर्स का जलवा देखने देखने को मिल रहा है। कुलदीप यादव और नूर अहमद की गेंद को पढ़ना बल्लेबाजों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। क्रुणाल पंड्या और युजवेंद्र चहल ने चालाकी से गेंदबाजी करते हुए विकेट निकाले हैं। आईपीएल 2025 में 50 मैच खत्म होने तक स्पिनर्स के खाते में 220 विकेट रहे, जबकि पिछले सीजन इसी स्टेज तक स्पिनर्स ने सिर्फ 154 विकेट चटकाए थे।
स्पिनर्स पर भरोसा बढ़ा
टीमें ने इस सीजन स्पिनर्स पर भरोसा दिखाया है। 50 मैच खत्म होने तक स्पिनर्स ने टोटल ओवर का लगभग 41 प्रतिशत ओवर डाले हैं और 30.02 की औसत से विकेट झटके हैं। पिछले साल इस स्टेज तक स्पिनर्स ने टोटल ओवर का सिर्फ 33 प्रतिशत ओवर फेंके थे और उनकी औसत लगभग 37 की थी।
आईपीएल 2025 में अब तक 6 स्पिनर्स ऐसे हैं, जिन्होंने 12 या उससे विकेट लिए हैं। इसमें नूर अहमद, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और साई किशोर का नाम शुमार है। ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, पिछले सीजन 50 मैचों तक सिर्फ कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ही 12 या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम कर पाए थे।
यह भी पढ़ें: डेवाल्ड ब्रेविस के साथ सरेआम बेईमानी, अंपायर ने रिव्यू लेने से रोका!
मिडिल ओवर्स में स्पिनर्स का दबदबा
स्पिनर्स ने 50 मैचों के बाद मिडिल ओवर्स में पिछले सीजन की तुलना में 44 विकेट ज्यादा लिए हैं। इस फेज में उनसे ज्यादा बॉलिंग भी करवाई गई है। तेज गेंदबाजों ने आईपीएल 2024 में इस स्टेज तक मिडिल ओवर्स में 138 विकेट झटके थे, जबकि स्पिनर्स को 127 विकेट मिले थे। मौजूदा सीजन में स्पिनर्स ने अपना दबदबा बनाया है। उन्होंने मिडिल ओवर्स में 171 विकेट झटके हैं। वहीं इस फेज में पेसर्स के खाते में सिर्फ 106 विकेट हैं।
यह भी पढ़ें: कगिसो रबाडा ने बीच में क्यों छोड़ा IPL? खुद किया चौंकाने वाला खुलासा
छक्के लगाने के मामले में पिछले सीजन से पिछड़े
आईपीएल 2025 में 29 मैचों के बाद पिछले सीजन से 38 छक्के ज्यादा लगे थे लेकिन 50 मैचों तक पहुंचते-पहुंचते मामला बदल गया है। छक्कों की संख्या में भारी गिरावट आई है। मौजूदा सीजन में 50 मैचों का सफर पूरा होने तक 833 छक्के लगे हैं, जबकि पिछले साल इस स्टेज तक 903 छक्के लग चुके थे। आईपीएल 2024 में पहले 50 मैचों में तीन ऐसे मुकाबले थे, जिनमें छक्कों की संख्या 35 के पार चली गई थी। वहीं मैजूदा सीजन में एक मैच में सबसे ज्यादा छक्कों की संख्या 32 ही है।