इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फैंस के लिए बुरी खबर है। जियो सिनेमा पर फ्री में आईपीएल का मजा उठा रहे दर्शकों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है। दरअसल, अब वायकॉम 18 और स्टार इंडिया के मर्जर से बने JioHotstar पर आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्लेटफॉर्म पर आईपीएल मैच देखने के लिए यूजर्स को पैसे चुकाने होंगे।

 

कुछ मिनट मैच देखने के बाद सब्सक्रिप्शन की जरूरत

 

जियो ने 2023 में पांच साल के लिए आईपीएल के डिजिटल राइट्स 3 बिलियन डॉलर में हासिल किए थे। इसके बाद जियो सिनेमा पर आईपीएल के पिछले दो सीजन की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री रखी गई। लेकिन अब जियो सिनेमा का डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ विलय हो गया है, जिससे स्ट्रीमिंग पॉलिसी में बदलाव किया जा सकता है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मोबाइल पर आईपीएल के मैच कुछ ही मिनट फ्री में देखे जा सकते हैं। उसके बाद सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

 

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी का ऐलान, विजेता को मिलेंगे इतने करोड़

 

149 रुपए का बेसिक प्लान

 

हर यूजर के लिए अलग-अलग समय पर सब्सक्रिप्शन शुरू होगा। JioHotstar पर बेसिक प्लान 149 रुपए का होगा, जबकि  499 रुपए में तीन महीने का एड-फ्री प्लान मिलेगा। हालांकि आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग पेड करने को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

 

यह भी पढ़ें: जियो सिनेमा और हॉटस्टार हो गए JioHotstar, अब नया प्लान लेना पड़ेगा?

 

22 मार्च से शुरू हो सकता है IPL 2025

 

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से हो सकता है। कुछ ही दिनों में बीसीसीआई पूरे शेड्यूल का ऐलान करने वाला है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों की टक्कर ईडन गार्डंस में होगी। आईपीएल 2025 का फाइनल भी इसी मैदान पर खेला जाएगा।