भारत के डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक बड़ा बदलाव आया है। वायकॉम18 और स्टार इंडिया के विलय के बाद Jio सिनेमा और डिज्नी+ Hotstar को मिलाकर JioHotstar लॉन्च कर दिया है। इस नए प्लेटफॉर्म का मकसद देशभर के दर्शकों को सिनेमा, वेब सीरीज और स्पोर्ट्स का लाइव टेलीकास्ट एक ही जगह पर देना है। इसके साथ ये बदलाव अब Hotstar ऐप पर भी दिखाई देना शुरू हो गया है।
Hotstar ऐप स्टार्ट करने पर JioHotstar का लोगो और Jio सिनेमा पर दिखाई देने वाली सभी चीजें दिख रही हैं। हालांकि, कई लोगो के मन में ये सवाल है कि क्या पुराने सब्सक्रिप्शन रहेंगे या बंद हो जाएंगे और नए सब्सक्रिप्शन पैक कितने में मिलेंगे, आइए सब जानते हैं।
यह भी पढ़ें: गूगल का खास तोहफा, शेयर किया WPL 2025 के जश्न से भरा एनिमेटेड डूडल
क्या है JioHotstar?
JioHotstar, Jio सिनेमा और Hotstar के मौजूदा प्लेटफॉर्म को मिलाकर बनाया गया है, जहां यूजर्स को हॉलीवुड, बॉलीवुड, वेब सीरीज, लाइव स्पोर्ट्स और अन्य प्रीमियम कंटेंट एक ही जगह पर देखने को मिलेगा। बता दें कि इसके लिए कोई नया ऐप इनस्टॉल करने की जरूरत नहीं है। Hotstar के पुराने ऐप पर ही Jio सिनेमा के कंटेंट को अब देख सकते हैं। वहीं अब Jio सिनेमा ऐप खोलने पर JioHotstar पर रिडाइरेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा। कंपनी ने बताया है इस प्लेटफॉर्म पर लगभग तीन लाख घंटे का कंटेंट मौजूद है और यह भारत के 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स तक पहुंचेगा।
जियो और हॉटस्टार के मौजूदा यूजर्स का क्या होगा?
जिन यूजर्स के पास पहले से ही JioCinema या डिज्नी+ Hotstar का मेम्बरशिप है, वे अपनी मौजूदा मेम्बरशिप को आसानी से JioHotstar पर जारी रख सकेंगे। यानी, किसी को अलग से नया मेम्बरशिप प्लान लेने की जरूरत नहीं होगी। जिनका अभी जियो सिनेमा का प्लान चल रहा है, उन्हें नया प्लान लेने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा, कंपनी ने यह भी बताया कि नए प्लेटफॉर्म पर सदस्यता की शुरुआती कीमत 149 रुपए से होगी लेकिन नए यूजर्स के लिए अभी कंपनी ने डिस्काउंट ऑफर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: धरती के केंद्र में हो रहा बड़ा बदलाव, क्या मंगल की तरह हो जाएगा हाल?
JioHotstar पर क्या मिलेगा खास?
यह प्लेटफॉर्म डिज्नी, एनबीसी यूनिवर्सल पीकॉक, वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी एचबीओ और पैरामाउंट जैसी हॉलीवुड फिल्मों और सीरीज उपलब्ध हैं। इसके अलावा, भारत में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले खेलों का भी इस पर लाइव प्रसारण होगा, जिसमें IPL, महिला प्रीमियर लीग (WPL), इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग, बीसीसीआई, आईसीसी, प्रो कबड्डी, इंडियन सुपर लीग (ISL), विंबलडन और प्रीमियर लीग जैसे बड़े टूर्नामेंट शामिल हैं।
जियो और हॉटस्टार के कितने उपयोगकर्ता हैं?
भारत में डिजिटल स्ट्रीमिंग के क्षेत्र में JioCinema और Hotstar पहले से ही काफी लोकप्रिय हैं। डिज्नी+ हॉटस्टार के लगभग 5 करोड़ पेड सब्सक्राइबर हैं, जबकि जियोसिनेमा के 25 करोड़ से ज्यादा सक्रिय यूजर्स हैं। इन दोनों के विलय से JioHotstar भारत का सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बन सकता है, जिसका लक्ष्य 50 करोड़ से अधिक दर्शकों तक पहुंच बनाना है। वहीं JioHotstar के प्रतिद्वंदीयों में Netflix और Amazon Prime जैसे नाम शामिल हैं। बता दें कि इस समय भारत में Netflix के 26 करोड़ सब्स्क्राइबर है और Amazon Prime के 20 करोड़ पेड सब्स्क्राइबर हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस विलय से Jio और Hotstar को कितना फायदा मिलेगा।