आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला आज (26 अप्रैल) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जा रहा है। PBKS ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। मार्कस स्टोइनिस की जगह ग्लेन मैक्सवेल को मौका मिला है। अजमतुल्लाह ओमरजई की भी प्लेइंग-XI में वापसी हुई है। केकेआर भी दो बदलाव के साथ उतरी है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन साकरिया और रोवमन पॉवेल केकेआर के लिए डेब्यू कर रहे हैं। 

 

जीत की तलाश में केकेआर

 

डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स अब तक 8 में से 3 ही मैच जीत पाई है। वह पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। केकेआर को पिछले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने लिए उसे हर हाल में जीत की राह पर लौटना होगा। केकेआर की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में 112 रन के टारगेट को भी चेज नहीं कर पाई थी। इसके बाद गुजरात टाइटंस के 198 रन के जवाब में टीम 159 रन ही बना सकी। कप्तान अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजों से निराश नजर आए हैं।

 

यह भी पढ़ें: साई किशोर को खरीदना चाहती थी SRH, विटोरी ने किया खुलासा

 

 

पिछले सीजन भी 26 अप्रैल को ईडन गार्डंस में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर हुई थी। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने 6 विकेट के नुकसान पर 261 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो और शशांक सिंह की तूफानी पारियों की मदद से इस टारगेट को 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया था।

 

यह भी पढ़ें: होम ग्राउंड पर खराब प्रदर्शन के बाद भी ट्रॉफी जीत पाएगी RCB?

 

टॉप-4 में वापसी करना चाहेगी PBKS

 

पंजाब किंग्स 8 में से 5 मैच जीतकर फिलहाल पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। केकेआर के खिलाफ जीत उसे टॉप-4 में पहुंचा देगी। अगर PBKS बड़ी जीत दर्ज करती है तो वह दूसरे स्थान पर भी पहुंच सकती है। श्रेयस अय्यर ने केकेआर को आईपीएल 2024 का खिताब जिताया था। अब वह PBKS के कप्तान हैं। ईडन गार्डंस में वापसी पर वह धमाकेदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI: 

 

कोलकाता नाइट राइडर्स - रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, सुनील नरायण, आंद्रे रसेल, रोवमन पॉवेल, वैभव अरोड़ा, चेतन साकरिया, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

 

इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट - एनरिक नॉर्खिया, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, लवनीत सिसोदिया


पंजाब किंग्स - प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह


इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट - हरप्रीत बराड़, मुशीर खान, प्रवीण दुबे, विजयकुमार वैशाख, सूर्यांश शेडगे