पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच धर्मशाला में होने वाले आईपीएल 2025 के मैच का वेन्यू बदल गया है। PBKS और MI की टक्कर अब 11 मई को धर्मशाला में नहीं बल्कि अहमदाबाद में होगी। लॉजिस्टिक कारणों से BCCI ने यह फैसला लिया है।  

 

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर भारत के मिसाइल हमलों के बाद धर्मशाला एयरपोर्ट को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है। इसी कारण पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के मैच को शिफ्ट किया गया है।

 

यह भी पढ़ें: रोहित और विराट 2027 का वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? गंभीर ने दिया जवाब

 

MI आज शाम अहमदाबाद पहुंचेगी

 

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनिल पटेल ने कहा कि मुंबई इंडियंस आज शाम को अहमदाबाद पहुंचेगी। अनिल पटेल ने कहा, 'बीसीसीआई के अनुरोध को हमने स्वीकार कर लिया है। मुंबई इंडियंस की टीम आज शाम अमदाबाद पहुंच रही है और पंजाब किंग्स की यात्रा के कार्यक्रम के बारे में बाद में पता चलेगा।'

 

पंजाब किंग्स आज धर्मशाला में ही दिल्ली कैपिटल्स का सामना कर रही है। धर्मशाला PBKS का दूसरा होम वेन्यू है। यहां PBKS आमतौर पर दो मैच खेलती है लेकिन आईपीएल 2025 में उसके तीन मैच रखे गए थे। धर्मशाला में इस सीजन का पहला मैच 4 मई को खेला गया था। PBKS ने उस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रन से मात दी थी।

 

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली PBKS 11 मैचों में 15 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ के मुहाने पर खड़ी है। एक और जीत टॉप-4 में उसकी जगह पक्की कर देगी। वहीं मुंबई इंडियंस भी प्लेऑफ की मजबूत दावेदार है। उसने 12 मैचों में 14 पॉइंट्स जुटा लिए हैं। 

 

यह भी पढ़ें: धर्मशाला में PBKS को हराकर प्लेऑफ का दावा ठोकने उतरेगी DC