logo

ट्रेंडिंग:

रोहित और विराट 2027 का वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? गंभीर ने दिया जवाब

भारतीय क्रिकेट टीम के दो स्टार प्लेयर रोहित शर्मा और विराट कोहली के 2027 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं। जानिए इन अटकलों पर टीम के कोच गौतम गंभीर ने क्या कहा।

gautam gambhir virat kohli and rohit sharma

गौतम गंभीर के साथ कोहली और रोहित, Photo credit: PTI

क्रिकेट के सभी फैंस का ध्यान अभी इंडियन प्रिमियम लीग (IPL) पर है, जो अपने अंतिम पड़ाव पर है। भारतीय क्रिकेट टीम के ज्यादातर खिलाड़ी भी IPL ही खेल रहे हैं। भारत को इस टूर्नामेंट के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने एक टीवी चैनल पर इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर किए गए प्रश्न के जवाब में कहा है कि जब तक वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, तब तक उन्हें भारतीय टीम का हिस्सा बने रहना चाहिए। गौतम गंभीर ने टीम में खिलाडियों के चयन से जुड़े सवालों पर भी अपनी बात रखी है।

 

गौतम गंभीर एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस क्रार्यक्रम में उनसे भारतीय टीम में खिलाडियों के चयन से जुड़े प्रश्न किए गए। दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर उनसे सवाल किया गया। इस सवाल के जवाब में गंभीर ने कहा, 'जब तक वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, तब तक भारतीय टीम का हिस्सा बने रहना चाहिए।' इस टेस्ट सीरीज से ठीक पहले ही रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।

 

यह भी पढ़ें: CSK ने रचा इतिहास, ईडन गार्डंस में बांधा KKR का बोरिया-बिस्तर!

 

टीम का चयन मेरा काम नहीं है


गौतम गंभीर से टीम के चयन से जुड़े सवाल किए गए। वह पहले तो इन सवालों से बचते रहे लेकिन एंकर के बार-बार वही प्रश्न दोहराने पर गंभीर ने इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'सबसे पहली बात, कोच का काम टीम का चयन करना नहीं है। टीम का चयन करना चयनकर्ताओं का काम है। कोच केवल उन 11 खिलाड़ियों का चयन करता है जो मैच खेलेंगे। न तो मुझसे पहले कोचिंग करने वाले चयनकर्ता थे और न मैं चयनकर्ता हूं।'

 

एंकर ने गौतम गंभीर से विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर सवाल किए। गंभीर इन सवालों को टालते रहे, एंकर के जोर देने पर गंभीर ने रोहित और विराट के बारे में कहा, 'जब तक वे (रोहित और कोहली) अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें भारतीय टीम का हिस्सा बने रहना चाहिए। आप कब खेलना शुरू करते हैं और कब खेलना बंद करते हैं, यह आपका व्यक्तिगत फैसला है।'

 

गंभीर ने चुटकी लेते हुए कहा, 'कोई कोच, कोई चयनकर्ता, कोई बीसीसीआई आपको यह नहीं बता सकता कि आपको कब खेलना बंद कर देना चाहिए। अगर आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो 40 की उम्र में क्या, आप 45 साल तक खेल सकते हैं, आपको कौन रोक रहा है?'

 

2027 में वर्ल्ड कप खेंलेंगे विराट और रोहित?


गौतम गंभीर ने रोहित और विराट के टेस्ट क्रिकेट में खेलने के सवालों पर तो टालमटोल किया लेकिन वनडे क्रिकेट के लिए पॉजिटिव संकेत दिए। 2027 में वनडे वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रिका में होगा। इस वर्ल्ड कप में रोहित और विराट खेलेंगे या नहीं इस सवाल के जवाब में गंभीर ने कहा, '2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। केवल यही उनका चयन सुनिश्चित कर सकता है।'

 

रोहित और विराट की परफॉर्मेंस ऑस्ट्रेलिया में हुए टेस्ट वर्ल्ड कप में निराशाजनक रही थी और इसके लिए उनकी काफी आलोचना भी हुई थी। गंभीर ने कोहली और रोहित के प्रदर्शन पर बात करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी परफॉर्मेंस का जिक्र किया। गंभीर ने कहा, 'उनके प्रदर्शन के बारे में क्या कहूं? दुनिया ने देखा कि उन्होंने CT में कैसा प्रदर्शन किया।'

 

यह भी पढ़ें: 28 गेंद में शतक, ऑक्शन में किसी ने नहीं पूछा, अब IPL में छा गए उर्विल

 

क्रिकेटर्स की विदाई पर क्या बोले गंभीर?


एंकर ने खिलाड़ियों की विदाई को लेकर सवाल किया तो गंभीर ने विदाई के बारे में बनाई जा रही धारणा को खारिज किया है। गंभीर ने कहा कि कोई भी क्रिकेटर विदाई के बजाए खेलने पर ध्यान देता है। उन्होंने कहा, 'कोई भी खिलाड़ी भव्य विदाई के बारे में सोचकर क्रिकेट नहीं खेलता। विदाई के बजाय, हमें यह याद रखने की कोशिश करनी चाहिए कि उन्होंने देश के लिए कैसे और किन परिस्थितियों में मैच जीते हैं।'

 

गंभीर ने आगे कहा, 'खिलाड़ियों को विदाई मिले या न मिले, यह महत्वपूर्ण नहीं है। अगर उन्होंने देश के लिए योगदान दिया है, तो यह अपने आप में एक बड़ी विदाई है। क्या देशवासियों के प्यार से बड़ी कोई ट्रॉफी हो सकती है? क्रिकेटरों के लिए विदाई मायने नहीं रखती।'

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap