आईपीएल 2024 में खिताब की प्रबल दावेदार राजस्थान रॉयल्स का सफर क्वालिफायर-2 में ही थम गया था। राजस्थान ने शुरुआती 9 में से 8 मैच जीते थे लेकिन इसके बाद उनकी गाड़ी पटरी से उतर गई और टीम टॉप-2 में फिनिश नहीं कर पाई। उन्होंने लगातार 4 मैच गंवा दिए, जबकि उनका आखिरी लीग मुकाबला बारिश में धुल गया। इस कारण राजस्थान को एलिमिनेटर खेलना पड़ा, जहां उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पटखनी देकर क्वालिफायर-2 में प्रवेश किया। 

 

क्वालिफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ। इस मुकाबले में राजस्थान की टीम 176 रन के टारगेट को चेज नहीं कर सकी और खिताब की दौड़ से बाहर हो गई।

 

इस बार कितनी तैयार है संजू सेना?

 

राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन से पहले अपने रिटेंशन स्लॉट फुल कर लिए थे। उन्होंने कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर और संदीप शर्मा को रिटेन किए। वहीं जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल जैसे मैच विनर खिलाड़ियों को जाने दिया। मेगा ऑक्शन में राइट टू मैच कार्ड (RTM) उपलब्ध नहीं होने के कारण वे इनमें से किसी को भी अपनी टीम में शामिल करने में नाकाम रहे। 

 

राजस्थान ने श्रीलंका के महीश थीक्षणा और वनिंदु हसरंगा को खरीदकर स्पिन डिपार्टमेंट में कमी नहीं रहने दी। हालांकि उनके पास जोफ्रा आर्चर को छोड़कर कोई दूसरा ऐसा तेज गेंदबाज नहीं नजर आ रहा है, जो टीम की नैया पार लगा सके। बल्लेबाजी में वे पूरी तरह से भारतीय टैलेंट पर निर्भर हैं।

 

यह भी पढ़ें: 9 साल का खिताबी सूखा खत्म कर पाएगी सनराइजर्स हैदराबाद?

 

क्या है राजस्थान की मजबूती?

 

राजस्थान रॉयल्स की इस सीजन बल्लेबाजी सबसे मजबूत पक्ष रहने वाली है। कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल से धमाकेदार शुरुआत दिलाने का माद्दा रखते हैं। रियान पराग का प्रदर्शन पिछले साल की तरह रहता है तो राजस्थान के लिए बड़ी राहत होगी। 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में काम आ सकते हैं। वैभव बड़े हिट लगाने में माहिर हैं। वहीं तेज गेंदबाजी में टीम उम्मीद करेगी कि संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे आर्चर का भरपूर साथ दें।

 

क्या है राजस्थान की कमजोरी?

 

राजस्थान ने मेगा ऑक्शन में किसी विदेशी बल्लेबाज को नहीं खरीदा। उन्होंने हेटमायर को रिटेन किया था, जो फिनिशर की भूमिका निभाते हैं। राजस्थान के टॉप-5 में सभी भारतीय बल्लेबाज ही नजर आएंगे। अतीत में जिन टीमों ने यह रणनीति अपनाई है उनका सीजन काफी खराब गुजरा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि नए हेड कोच राहुल द्रविड़ इस समस्या से कैसे निपटते हैं। 

 

इस दिन है राजस्थान का पहला मैच

 

आईपीएल 2025 के आगाज के अगले दिन यानी 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने अभियान की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला SRH के होम ग्राउंड पर दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: IPL फैंस के लिए फ्री बस, मेट्रो को लेकर भी बड़ा ऐलान

 

 

संभावित प्लेइंग-XI:

 

यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, वनिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, जोफ्रा आर्चर, महीश थीक्षणा, संदीप शर्मा

 

इम्पैक्ट प्लेयर - तुषार देशपांडे/वैभव सूर्यवंशी 

 

राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वॉड:

 

यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, वनिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, जोफ्रा आर्चर, महीश थीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, वैभव सूर्यवंशी, शुभम दुबे, फजलहक फारूकी, कुणाल राठौड़, युद्धवीर सिंह, कुमार कार्तिकेय, क्वेना म्पाका, अशोक शर्मा 

 

IPL में राजस्थान रॉयल्स का सफर

  • 2024 - प्लेऑफ
  • 2023 - पांचवें स्थान पर
  • 2022 - उप-विजेता
  • 2021 - सातवें स्थान पर
  • 2020 - आखिरी स्थान पर
  • 2019 - सातवें स्थान पर
  • 2018 - प्लेऑफ
  • 2015 - प्लेऑफ
  • 2014 - पांचवें स्थान पर
  • 2013 - प्लेऑफ
  • 2012 - सातवें स्थान पर
  • 2011 - छठे स्थान पर
  • 2010 - सातवें स्थान पर
  • 2009 - छठे स्थान पर
  • 2008 - चैंपियन