इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने है। RCB के स्टैंड-इन कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। रजत पाटीदार आरसीबी की बल्लेबाजी के दौरान इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आएंगे। 

 

दोनों टीमों में दो-दो बदलाव

 

टिम डेविड पिछले मैच में चोटिल हो गए थे। उन्हें आरसीबी की प्लेइंग-XI में लियम लिविंगस्टोन ने रिप्लेस किया है। लुंगी एनगिडी की जगह नुवान तुषारा खेल रहे हैं। एनगिडी WTC फाइनल की तैयारियों के लिए साउथ अफ्रीका लौट गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड RCB के स्क्वॉड से जुड़ गए हैं लेकिन वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। जितेश शर्मा ने कहा कि टिम डेविड और हेजलवुड दोनों प्लेऑफ में उतर सकते हैं। 

 

यह भी पढ़ें: RCB के लिए 9 हजार रन पूरे करेंगे कोहली? LSG के खिलाफ बनेगा रिकॉर्ड!

 

एनगिडी की तरह एडन मारक्रम भी IPL छोड़ स्वदेश लौट चुके हैं। LSG की प्लेइंग-XI में मारक्रम को मैथ्यू ब्रीट्जके ने रिप्लेस किया। दिग्वेश राठी की वापसी हुई है। वह बैन के चलते पिछले मैच से बाहर रहे थे। दिग्वेश के आने से तेज गेंदबाज आकाश दीप को बाहर जाना पड़ा। 

 

RCB के लिए अहम है मैच

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को टॉप-2 में आने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना जरूरी है। अगर वह LSG से हारती है तो तीसरे नंबर पर ही रह जाएगी और उसे एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा। समाचार लिखे जाने तक LSG ने 3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 26 रन बना लिए हैं। नुवान तुषारा ने आरसीबी को पहली सफलता दिलाई।

 

यह भी पढ़ें: RCB का खेल खराब करेंगे आवेश खान? LSG का गेम प्लान समझिए

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा, सुयश शर्मा

 

इम्पैक्ट प्लयेर - टिम साइफर्ट, स्वप्निल सिंह, रजत पाटीदार, रसिख सलाम डार, मनोज भंडागे

 

लखनऊ सुपर जाइंट्स - मैथ्यू ब्रीट्जके, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, दिगवेश राठी, आवेश खान, विल ओरूर्क

 

इम्पैक्ट प्लेयर - युवराज चौधरी, अर्शिन कुलकर्णी, आकाश सिंह, प्रिंस यादव, रवि बिश्नोई