रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से भिड़ने वाली है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के प्लेऑफ में जगह बना चुकी आरसीबी को टॉप-2 में पहुंचने के लिए LSG के खिलाफ हर हाल में जीत जरूरी है। अगर वह हारती है तो उसे एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा। इस अहम मुकाबले में आरसीबी को अपने सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
कोहली मौजूदा सीजन में 548 रन बना चुके हैं। उन्होंने 7 मैचों में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं। इन सभी मैचों में आरसीबी को जीत मिली है। ऐसे में आरसीबी फैंस विराट कोहली जैसे दिग्गज से बड़े मुकाबले में एक और बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। LSG के खिलाफ अगर कोहली का बल्ला चलता है तो वह एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: RCB का खेल खराब करेंगे आवेश खान? LSG का गेम प्लान समझिए
इतिहास रचने से इतने रन दूर हैं कोहली
विराट कोहली आरसीबी के लिए अब तक 8976 रन बना चुके हैं। वह 9000 रन के जादुई आंकड़े को छूने से महज 24 रन दूर हैं। कोहली ने आईपीएल में आरसीबी के लिए 8552 रन बनाए हैं। वहीं चैंपियंस लीग में उन्होंने आरसीबी के लिए 424 रन बनाए। इस तरह उनके नाम किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पहले से ही है। अब वह इस फ्रेंचाइजी के लिए एक और उपलब्धि हासिल करना चाहेंगे।
आरसीबी भी बना सकती है रिकॉर्ड
आरसीबी ने इस सीजन अपने घर के बाहर सभी मैच जीते हैं। पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्हें लखनऊ में हार मिली थी। यह आरसीबी का होम मैच था, जिसे बेंगलुरु से लखनऊ शिफ्ट किया गया था। अब LSG के खिलाफ आरसीबी लखनऊ में मेहमान टीम होगी। अगर वह आज जीतती है तो आईपीएल इतिहास में घर के बाहर सभी मैच जीतने वाली पहली टीम बनेगी।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 में धोनी खेलेंगे या नहीं? MSD की बातों ने घुमा दिया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार, लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल
इम्पैक्ट प्लयेर - सुयश शर्मा
लखनऊ सुपर जाइंट्स - मैथ्यू ब्रीट्जके, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, दिगवेश राठी, आवेश खान, आकाश दीप, विल ओरूर्क
इम्पैक्ट प्लेयर - आकाश सिंह