आईपीएल 2025 का 24वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच गुरुवार को खेला जाएगा। आरसीबी अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहली जीत के इरादे से उतरेगी। रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने अब तक तीनों जीत घर के बाहर हासिल किए हैं। वहीं एकमात्र हार उन्हें अपने घर में ही मिली है।

 

आरसीबी के लिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जीत दर्ज करना आसान नहीं रहने वाला है। उन्हें DC से कड़ी चुनौती मिलेगी। अक्षर पटेल की कप्तानी वाली टीम आईपीएल 2025 में एकमात्र अजेय टीम है। DC की स्पिन और तेज गेंदबाजी युनिट एकजुट होकर खेल रही है। बल्लेबाजी में केएल राहुल और आशुतोष शर्मा अपना दम दिखा चुके हैं। ग्रोइन इंजरी के कारण पिछले मैच से बाहर रहे फाफ डुप्लेसी आरसीबी के खिलाफ वापसी कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: संजू सेना भी नहीं रोक सकी GT का विजयरथ, 58 रन से जीती शुभमन गिल की टीम

 

कोहली-स्टार्क में होगी दिलचस्प भिड़ंत

 

आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस मुकाबले में बड़ी पारी खेल सकते हैं। कोहली ने पिछले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 67 रन जड़े थे। डीसी के प्रमुख गेंदबाज मिचेल स्टार्क के खिलाफ टी20 में कोहली का बेहतरीन रिकॉर्ड है। कोहली ने 8 पारियों में 178 के स्ट्राइक रेट से 87 रन बटोरे हैं, जबकि स्टार्क एक बार भी कोहली का विकेट नहीं ले पाए हैं।


आमने-सामने की टक्कर में RCB आगे

 

आरसीबी और डीसी के बीच आईपीएल में अब तक 31 बार टक्कर हुई है। इस भिड़ंत में आरसीबी 19-11 से आगे है। पिछले 5 मैचों की बात करें तो यहां भी आरसीबी ने 4-1 से दबदबा बनाया हुआ है। डीसी के पास इस रिकॉर्ड में सुधार करने का सुनहरा मौका है। वे आज जरूर आरसीबी को उसके घर में मात देना चाहेंगे।

 

यह भी पढ़ें: जितेश शर्मा कैसे कर रहे हैं विस्फोटक बैटिंग? राज से खुद उठाया पर्दा

 

RCB vs DC हेड टू रिकॉर्ड

  • मैच खेले: 31
  • आरसीबी जीती: 19
  • डीसी जीती: 11
  • बेनतीजा: 1

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल

 

इम्पैक्ट प्लेयर - सुयश शर्मा/स्वप्निल सिंह/रसिख सलाम डार

 

दिल्ली कैपिटल्स - फाफ डु प्लेसी, जेक फ्रेजर मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा

 

इम्पैक्ट प्लेयर - आशुतोष शर्मा