गुजरात टाइटंस (GT) ने आईपीएल 2025 में जीत का चौका लगा दिया है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 58 रन से रौंदकर लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली। 9 अप्रैल को अहमदाबाद में खेले गए सीजन के 23वें मुकाबले में टॉस गंवाकर GT ने 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद मेजबान टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 159 रन पर ही ढेर कर दिया।
GT की जीत के हीरो साई सुदर्शन, राशिद खान और प्रसिद्ध कृष्णा रहे। 23 साल के युवा ओपनर सुदर्शन ने 53 गेंद में 82 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। राशिद खान ने 4 गेंद में 12 रन बटोरने के बाद 37 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इस बड़ी जीत के साथ गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें: जितेश शर्मा कैसे कर रहे हैं विस्फोटक बैटिंग? राज से खुद उठाया पर्दा
RR ने लगातार अंतराल पर गंवाए विकेट
218 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान राजस्थान रॉयल्स ने दूसरे ही ओवर में यशस्वी जायसवाल का बड़ा विकेट गंवा दिया। यशस्वी 6 रन बनाकर अरशद खान की गेंद पर खराब शॉट खेलकर आउट हुए। मोहम्मद सिराज ने अगले ओवर में नीतीश राणा (1) को निपटाया। 12 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। पराग 14 गेंद में 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए।
पराग का विकेट गुजरात टाइटंस के इम्पैक्ट प्लेयर कुलवंत खेजरोलिया ने लिया। पराग विकेट के पीछे कैच आउट हुए, जो विवादास्पद फैसला था। ध्रुव जुरेल (5) भी सस्ते में चलते बने। उनका विकेट राशिद खान ने चटकाया। इसके बाद सैमसन ने शिमरॉन हेटमायर के साथ मिलकर मोर्च संभाला, लेकिन उनके आउट होते ही राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदें खत्म हो गईं। सैमसन 28 गेंद में 41 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर पवेलियन लौटे। हेटमायर ने 32 गेंद में 52 रन जरूर बनाए लेकिन वह सिर्फ हार का ही अंतर कम कर सके। साई किशोर ने आखिरी दो विकेट झटके। RR की ओर से इस बड़े रन चेज में कोई अर्धशतकीय साझेदारी भी नहीं हुई, जिससे वे लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंच पाए।
यह भी पढ़ें: IPL की वजह से टी20 के किंग बने कोहली, खुद किया खुलासा
GT के बल्लेबाजों ने दिखाया दम
पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटंस ने तीसरे ही ओवर में गिल का विकेट गंवा दिया। जोफ्रा आर्चर की अंदर आती तूफानी गेंद पर गिल (3) क्लीन बोल्ड हो गए। सुदर्शन और बटलर ने यहां से 80 रन की साझेदारी कर GT को संभाला। बटलर ने 25 गेंद में 5 चौकों की मदद से 36 रन बनाए। नंबर चार उतरे शाहरुख खान ने 20 गेंद में 36 रन की पारी खेल रन गति को बनाए रखा। इस बीच सुदर्शन ने अहमदाबाद में लगातार तीसरा अर्धशतक पूरा किया। 19वें ओवर में आउट होने से पहले उन्होंने 53 गेंद में 82 रन की नायाब पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
राहुल तेवतिया (12 गेंद में नाबाद 24 रन) और राशिद खान ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर GT को विशाल स्कोर पहुंचाया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से तुषार देशपांडे और महीश थीक्षणा ने 2-2 विकेट झटके लेकिन इन दोनों गेंदबाजों ने 50 प्लस रन भी लुटाए।