logo

ट्रेंडिंग:

IPL की वजह से टी20 के किंग बने कोहली, खुद किया खुलासा

विराट कोहली ने कहा कि आईपीएल में खेलने से उन्हें टी20 क्रिकेट में सफतला मिली। कोहली ने हाल ही में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 13 हजार रन पूरे किए हैं।

Virat Kohli IPL 2025

मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान शॉट खेलते विराट कोहली। (Photo Credit: IPL/X)

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में हैं। कोहली इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 4 मैचों में 54.66 की औसत से 166 रन ठोके हैं। मौजूदा दौर के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक कोहली ने हाल ही में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। वह टी20 फॉर्मेट में 13000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। कोहली ने अब टी20 में अपनी सफलता पर बात की है।

 

उन्होंने 'जियोहॉटस्टार' से कहा, 'यह (बल्लेबाजी) कभी अहंकार के बारे में नहीं है। यह कभी किसी को मात देने की कोशिश नहीं है। मेरे लिए यह हमेशा खेल की स्थिति को समझने के बारे में रहा है। यह कुछ ऐसा है जिस पर मुझे हमेशा गर्व है। मैं परिस्थितियों के अनुसार खेलना चाहता हूं।' कोहली ने आगे कहा, 'अगर मैं लय में होता हूं तो मैं स्वाभाविक रूप से जिम्मेदारी उठाने की पहल करता। अगर कोई और बेहतर तरीके से खेल रहा होता है तो वह ऐसा करता है।' 

 

यह भी पढ़ें: CSK के खिलाफ धुआंधार शतक लगाने वाले प्रियांश आर्य की कहानी क्या है?

 

2011 से टॉप ऑर्डर में मिला मौका

 

विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक और रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 256 मैचों में आठ शतकों के साथ 8168 रन बनाए हैं। इस 36 साल के खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने 2011 सीजन के बाद से इस फॉर्मेट की जरूरतों को समझ लिया। उन्होंने कहा, 'आरसीबी के साथ पहले तीन सालों में मुझे शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने के मौके नहीं मिले। मुझे आमतौर पर निचले क्रम में भेजा जाता था। ऐसे में मैं उस दौरान आईपीएल में बड़े पैमाने पर सफल नहीं हो पाया।'

 

कोहली ने बताया, 'मैंने साल 2010 से अच्छा प्रदर्शन करना शुरू किया और 2011 से नियमित तौर पर तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने लगा। तब से मैंने निरंतरता के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है।'

 

यह भी पढ़ें: राशिद खान की धार कुंद हो गई है? पढ़िए कहां हो रही गलती

 

आईपीएल में अलग तरह की चुनौती

 

कोहली ने स्वीकार किया कि आईपीएल में 18 साल बिताने से उन्हें क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपने कौशल को निखारने में मदद मिली। उन्होंने कहा, 'आईपीएल आपको बहुत ही अनोखे तरीके से चुनौती देता है क्योंकि इस लीग की संरचना काफी अगल है। यह एक छोटी बाइलेटरल सीरीज की तरह नहीं है, यह कई हफ्तों तक चलता है और अंक तालिका में आपकी स्थिति बदलती रहती है। लगातार बदलते परिदृश्य से अलग-अलग तरह के दबाव आते हैं।' 

 

उन्होंने कहा, 'टूर्नामेंट से आपको मानसिक और प्रतिस्पर्धी रूप से कई तरीकों से आगे बढ़ाने की चुनौती मिलती है जो अन्य प्रारूपों में नहीं होती। इसने मुझे अपने टी20 कौशल को लगातार सुधारने और विकसित करने के लिए भी प्रेरित किया है।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap