इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 34वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की भिड़ंत पंजाब किंग्स (PBKS) से होगी। यह मुकाबला शुक्रवार (18 अप्रैल) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी ने इस सीजन अपने घरेलू मैदान पर दो मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें करारी शिकस्त मिली है। वे PBKS के खिलाफ घर में जीत का खाता खोलने के इरादे से उतरेंगे।
घर में बेहद खराब है RCB का रिकॉर्ड
आईपीएल में किसी भी टीम की सफलता में घरेलू मैदान पर प्रदर्शन काफी मायने रखता है। चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमें अपने घर में जल्दी हारती नहीं हैं। यही कारण है कि वे आईपीएल की सबसे सफल टीमें हैं। दूसरी ओर आरसीबी अपने घर में संघर्ष करती नजर आती है। 18 साल से ट्रॉफी का इंतजार कर रही आरसीबी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जितने मैच जीती नहीं है उससे ज्यादा हारी है।
आरसीबी ने अपने होम ग्राउंड पर कुल 93 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 46 में हार मिली है। वहीं उन्होंने 43 मैच जीते हैं, जबकि 4 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकल पाया है।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर के करीबियों पर BCCI का ऐक्शन, अभिषेक नायर भी हटाए गए!
फॉर्म में है पंजाब किंग्स
आईपीएल 2025 में घर में पहली जीत का इंतजार कर रही आरसीबी को पीबीकेएस से कड़ी चुनौती मिलने वाली है। दोनों टीमें 6 मैचों में 8-8 पॉइंट्स के साथ टेबल में क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। आरसीबी बेहतर नेट रन रेट (0.672) के आधार पर पीबीकेएस से एक पायदान ऊपर है। पंजाब किंग्स पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड करके आ रही है।
युजवेंद्र चहल फॉर्म में आ चुके हैं। चहल के पास एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने का भरपूर अनुभव है। इस मैदान पर वह 50 से ज्यादा आईपीएल विकेट झटक चुके हैं। आरसीबी के खिलाफ वह पंजाब किंग्स का तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।
आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स हेड टू हेड रिकॉर्ड:
- मैच खेले - 33
- PBKS जीती - 17
- RCB जीती - 16
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में नंबर 3 पर आने वाले बल्लेबाजों ने काटा गदर, पढ़िए आंकड़े
पंजाब किंग्स - प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस, नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट
इम्पैक्ट प्लेयर - सूर्यांश शेडगे/यश ठाकुर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल
इम्पैक्ट प्लेयर - सुयश शर्मा/रसिख सलाम डार