भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ को लेकर बड़ा ऐक्शन लिया है। BCCI ने कार्रवाई करते हुए सपोर्टिंग स्टाफ से 4 लोगों को हटा दिया है। BCCI ने यह ऐक्शन पिछले साल हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन और ड्रेसिंग रूम की बातचीत लीक होने पर लिया है। BCCI ने स्टाफ से जिन्हें हटाया है, उनमें टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के खास माने जाने वाले अभिषेक नायर भी शामिल हैं।
BCCI ने किन्हें हटाया?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI ने टीम इंडिया के सपोर्टिंग स्टाफ से 4 कर्मचारियों को हटाया है। बताया जा रहा है कि BCCI ने टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को हटा दिया है। उनके अलावा फील्डिंग कोच टी. दिलीप स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई को निकाल दिया। ऐसा भी कहा जा रहा है कि BCCI ने एक फिजियो थैरेपिस्ट को भी हटा दिया है। हालांकि, इस फिजियो थैरेपिस्ट का नाम अब तक सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें-- अपनी पुरानी IPL टीम के खिलाफ कैसा रहा बड़े खिलाड़ियों का प्रदर्शन?
गंभीर के खास हैं अभिषेक नायर
BCCI ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के खास अभिषेक नायर को भी हटा दिया है। गौतम गंभीर जब IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ थे, तब से ही अभिषेक भी उनके साथ थे। जब गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने तो उन्होंने अभिषेक नायर को भी सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया था। अभिषेक नायर 24 जुलाई 2024 को असिस्टेंट कोच बनाया गया था।
अब किन्हें मिली जगह?
बताया जा रहा है कि अभिषेक नायर की जगह अभी किसी को असिस्टेंट कोच नहीं रखा जाएगा। वह इसलिए क्योंकि सितांशु कोटक पहले ही बैटिंग कोच के तौर पर टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं। वहीं, टी. दिलीप की की जिम्मेदारी अब रेयान टेन डेस्काटे देखेंगे। सोहम देसाई की जगह एड्रियन ली लेंगे। एड्रियन अभी IPL में पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हैं।
यह भी पढ़ें-- IPL 2025 में नंबर 3 पर आने वाले बल्लेबाजों ने काटा गदर, पढ़िए आंकड़े
क्यों हुआ यह ऐक्शन?
माना जा रहा है कि BCCI ने यह ऐक्शन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया की खराब परफॉर्मेंस और ड्रेसिंग रूम की बातचीत लीक होने पर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई इस सीरीज में टीम इंडिया 3-1 से बुरी तरह हार गई थी।
इतना ही नहीं, टीम की परफॉर्मेंस के बाद ड्रेसिंग रूम में गौतम गंभीर ने नाराजगी जताई थी। खराब शॉट सिलेक्शन पर भी गौतम गंभीर नाराज हुए थे। टीम इंडिया के साथ ड्रेसिंग रूम में हुई यह बातचीत लीक हो गई थी। इसके बाद गंभीर ने कहा था कि कोच और खिलाड़ियों के बीच हुई बातचीत ड्रेसिंग रूम तक ही सीमित रहना चाहिए।