रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के फैंस के लिए अच्छी खबर आ रही है। वेस्टइंडीज के धुरंधर ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों के लिए भारत लौट आए हैं। शेफर्ड के अलावा लियम लिविंगस्टोन भी आरसीबी से जुड़ गए हैं। जैकब बेथेल पहले ही आरसीबी में लौट आए हैं, जबकि जोश हेजलवुड और लुंगी एनगिडी की उपलब्धता पर संशय बना हुआ है।
शेफर्ड प्लेऑफ से पहले छोड़ सकते हैं IPL
वेस्टइंडीज की टीम व्हाइट बॉल सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है। उन्हें इंग्लैंड में 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलने हैं। पहले वनडे सीरीज और फिर इसके बाद टी20 सीरीज आयोजित किया जाएगा। वेस्टइंडीज के दौरे का आगाज 29 मई से होगा। इसी दिन से आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की शुरुआत हो रही है। रोमारियों शेफर्ड वेस्टइंडीज की वनडे टीम में चुने गए हैं। वह प्लेऑफ से पहले आईपीएल छोड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में नहीं खेल पाएंगे मुस्तफिजुर? यहां फंस गई पेंच
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को आईपीएल की ड्यूटी पूरी करने के लिए भारत में रुकने की अनुमति दी जाएगी या नहीं। अगर शेफर्ड प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं रहते हैं तो यह आरसीबी के लिए बड़ा झटका होगा। शेफर्ड ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ महज 14 गेंद में नाबाद 53 रन ठोक अपना दम दिखाया था।
आरसीबी फिलहाल पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। उसने 11 में से 8 मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।
यह भी पढ़ें: पहले थे सुबेदार मेजर, अब MSD की तरह लेफ्टिनेंट कर्नल बन गए नीरज चोपड़ा
फिल सॉल्ट खेल सकते हैं पूरा आईपीएल
आईपीएल 2025 का फाइनल 25 मई को खेला जाने वाला था। भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के कारण टूर्नामेंट स्थगित करना पड़ा। दोनों के देशों के बीच सीजफायर के बाद 17 मई से नए शेड्यूल के साथ लीग फिर से शुरू हो रही है। अब फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को 25 जून तक के लिए ही NOC दिया है।
जैकब बेथेल वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में चुने गए हैं। ऐसे में वह भी प्लेऑफ मिस कर सकते हैं। आरसीबी के लिए अच्छी बात है कि विस्फोटक ओपनर फिल सॉल्ट के पूरे आईपीएल तक उपलब्ध रहने की संभावना है। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ टी20 सीरीज के लिए चुना गया है, जिसकी शुरुआत आईपीएल 2025 के फाइनल के 3 बाद होगी। लिविंगस्टोन इंग्लैंड की व्हाइट बॉल टीम से ड्रॉप हो चुके हैं। वह भी आईपीएल खत्म होने तक आरसीबी के साथ जुड़े रहेंगे।