मुस्तफिजुर रहमान के आईपीएल 2025 में खेलने पर पेंच फंस गई है। बांग्लादेश के इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने मौजूदा सीजन के बचे हुए मैचों के लिए 6 करोड़ रुपए में साइन किया था। मुस्तफिजुर को DC ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन उसे बांग्लादेशी स्टार की सेवाएं मिलती नहीं नजर आ रही हैं।
मुस्तफिजुर ने नहीं ली NOC
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने कहा है कि मुस्तफिजुर ने NOC नहीं मांगी है। ऐसे में वह टीम के साथ UAE में रहेंगे। बांग्लादेश 2 टी20 मैचों की सीरीज के लिए UAE दौरे पर है। बांग्लादेश और UAE के बीच पहला मुकाबला 17 मई को जबकि दूसरा मैच 19 मई को खेला जाएगा। BCB का कहना है कि ना BCCI ने और ना ही मुस्तफिजुर ने NOC के लिए पूछा है। आमतौर पर आईपीएल किसी प्लेयर की साइनिंग का ऐलान तभी करता है, जब खिलाड़ी को उसके घरेलू बोर्ड से NOC मिल जाती है।
यह भी पढ़ें: पहले थे सुबेदार मेजर, अब MSD की तरह लेफ्टिनेंट कर्नल बन गए नीरज चोपड़ा
BCB के CEO निजामुद्दीन चौधरी ने मुस्तफिजुर के दिल्ली कैपिटल्स के साथ एग्रीमेंट करने पर ईएसपीनक्रिकइंफो से कहा, 'मुस्तफिजुर को तय शेड्यूल के अनुसार टीम के साथ UAE जाना है। हमें आईपीएल अधिकारियों से कोई संदेश नहीं मिला है। मुस्तफिजुर ने भी अभी तक कोई बातचीत नहीं की है।'
यह भी पढ़ें: ILT20 को मिला नया विंडो, अब दिसंबर-जनवरी में खेला जाएगा टूर्नामेंट
मुस्तफिजुर को NOC मिलने में होगी दिक्कत
बांग्लादेश को UAE दौरे के बाद पाकिस्तान भी जाना है, जहां वह 25 मई से 3 जून के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसी दौरान आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच खेले जाएंगे, जिससे मुस्तफिजुर को NOC मिलने में दिक्कत हो सकती है। भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण स्थगित हुआ आईपीएल 2025 फिर से 17 मई से शुरू हो रहा है, जबकि फाइनल मुकाबला 3 जून को है। दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। उसके आखिरी 3 ग्रुप मैच में 18, 21 और 24 मई को हैं। इसके बाद प्लेऑफ के मुकाबले होने हैं।