लगातार हार से बेजार राजस्थान रॉयल्स (RR) शनिवार (19 अप्रैल) को अपने घरेलू मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ जीत की पटरी पर वापस लौटने के इरादे से उतरेगी। राजस्थान रॉयल्स 7 मैचों में 4 पॉइंट्स के साथ फिलहाल टेबल में आठवें स्थान पर है। उन्हें LSG के खिलाफ मुकाबले में कप्तान संजू सैमसन के बिना उतरना पड़ सकता है। संजू को पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बल्लेबाज के दौरान पसलियों में समस्या के कारण रिटायर हर्ट होना पड़ा था। LSG के खिलाफ वह खेलेंगे या नहीं, यह भी तय नहीं है।

 

ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन अब तक अच्छा रहा है। भले ही पिछले मैच में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन वे 7 मैचों में 8 पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर बने हुए हैं। तेज गेंदबाज मयंक यादव के आने से LSG को मजबूती मिली है। देखना दिलचस्प होगा है कि उन्हें शनिवार को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में उतारा जाता है या नहीं।

 

यह भी पढ़ें: घर में RCB ने लगाई हार की हैट्रिक, PBKS ने 5 विकेट से धोया

 

वैभव सूर्यवंशी कर सकते हैं डेब्यू

 

संजू सैमसन के फिट नहीं होने की स्थिति में वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल डेब्यू का मौका मिल सकता है। वैभव सूर्यवंशी आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। अगर उन्हें LSG के खिलाफ प्लेइंग-XI में शामिल किया जाता है तो वह सबसे कम उम्र में आईपीएल डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। वैभव ने मौजूदा सीजन के बीच ही अपना 14वां जन्मदिन मनाया है।  

 

RR के खिलाफ अपना रिकॉर्ड सुधारना चाहेगी LSG

 

2022 सीजन में आईपीएल डेब्यू करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के सामने अच्छा नहीं है। वे RR के खिलाफ 5 मैचों में 1 ही जीत दर्ज कर पाए हैं। LSG 1-4 के रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेगी। उन्हें निकोलस पूरन और मिचेल मार्श से एक बार फिर विस्फोटक पारी की उम्मीद होगी। इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूरन (357) और मार्श (295) टॉप-3 में हैं।

 

यह भी पढ़ें: बीच IPL में SRH ने ऐसा क्या किया कि RCB ने हाई कोर्ट में केस कर दिया?


RR vs LSG हेड टू हेड रिकॉर्ड:

  • मैच खेले - 5
  • RR जीती - 4
  • LSG जीती - 1

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI: 

 

लखनऊ सुपर जायंट्स - एडन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, मयंक यादव, दिग्वेश राठी

 

इम्पैक्ट प्लेयर - रवि बिश्नोई

 

राजस्थान रॉयल्स - यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर)/वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, वनिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश थीक्षना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे/आकाश मधवाल

 

इम्पैक्ट प्लेयर - कुमार कार्तिकेय