रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का अपने होम ग्राउंड पर हार का सिलसिला जा रही है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार (18 अप्रैल) को खेले गए आईपीएल 2025 के 34वें मुकाबले में मेजबान टीम को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 5 विकेट से रौंद दिया। बारिश के कारण यह मैच 14-14 ओवर का खेला गया। टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी 9 विकेट के नुकसान पर 95 रन ही बना सकी, जिसे पंजाब किंग्स ने 11 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
PBKS की इस सीजन में यह पांचवीं जीत रही। टीम 10 पॉइंट्स के साथ टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी ओर आरसीबी को आईपीएल 2025 में तीसरी हार का सामना करना पड़ा। उन्हें तीनों हार अपने घर में मिली है।
यह भी पढ़ें: बीच IPL में SRH ने ऐसा क्या किया कि RCB ने हाई कोर्ट में केस कर दिया?
टिम डेविड ने बचाई आरसीबी की लाज
टॉस हाकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही। फिल सॉल्ट (4) और विराट कोहली (1) 3 ओवर के अंदर ही पवेलियन लौट गए। अर्शदीप सिंह ने आरसीबी के दोनों ओपनर्स का विकेट चटकाया। इसके बाद युजवेंद्र चहल ने उनके मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी। आरसीबी एक समय 42 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी थी। टिम डेविड ने अंत तक खड़े रहकर उसे सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 14वें ओवर में लगातार 3 छक्के लगाने के बाद आखिरी गेंद पर दो रन लेकर आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप और चहल के अलावा मार्को यानस और हरप्रीत बराड़ ने दो-दो विकेट चटकाए। जेवियर बार्टलेट ने लियम लिविंगस्टोन (4) को चलता किया।
यह भी पढ़ें: अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, PBKS के लिए बनाया अनोखा रिकॉर्ड
नेहाल वढेरा ने PBKS को दिलाई आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने 53 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। प्रभसिमरन सिंह (13), प्रियांश आर्य (16), कप्तान श्रेयस अय्यर (7), जोश इंग्लिस (14) पवेलियन लौट चुके थे। PBKS को जीत के लिए यहां से 38 गेंद में 43 रन बनाने थे। पिच गेंदबाजों की मददगार थी। आरसीबी पलटवार कर चुकी थी लेकिन नेहाल वढेरा ने आतिशी बल्लेबाजी कर किसी भी तरह के चमत्कार की संभावना को खत्म कर दिया। नेहाल ने 19 गेंद में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 33 रन की पारी खेल PBKS को आसान जीत दिलाई। मार्कस स्टोइनिस ने छक्के के साथ मैच फिनिश किया। आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने 3, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट झटके।