गुजरात टाइटंस (GT) ने आईपीएल 2025 में जीत की हैट्रिक लगा ली है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने रविवार (6 अप्रैल) की रात सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को उसके घरेलू मैदान पर 7 विकेट से रौंद दिया। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर SRH 8 विकेट गंवाकर 152 रन की बना सकी, जिसे गुजरात टाइटंस ने 20 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। GT की इस धांसू जीत के हीरो मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर रहे।  

 

सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर 4 विकेट झटके। यह उनके आईपीएल करियर का बेस्ट बॉलिंग फिगर है। सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। 153 रन के चेज में 16 रन पर दो विकेट गिरने के बाद शुभमन गिल और वॉशिंगटन सुंदर ने तीसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की। नंबर 4 पर उतरे सुंदर ने काउंटर अटैंकिंग 29 गेंद में 49 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। गिल 43 गेंद में 9 चौकों की मदद से 61 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनके बल्ले से विनिंग रन आया। शरफेन रदरफोर्ड ने 16 गेंद में नाबाद 35 रन की आतिशी पारी खेली।

 

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह की वापसी से खुलेगी MI किस्मत या RCB पड़ेगी भारी?

 

 

सिराज ने आईपीएल में पूरे किए 100 विकेट

 

टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी SRH की शुरुआत बेहद खराब रही। मोहम्मद सिराज ने पावरप्ले के अंदर ही उनके दोनों ओपनर्स ट्रेविस हेड (8) और अभिषेक शर्मा (18) को पवेलियन भेज दिया। सिराज ने अभिषेक को चलता कर आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे किए। पावरप्ले खत्म होने के बाद ईशान किशन 14 गेंद में 17 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने। 50 रन पर 3 विकेट गंवाकर मुसीबत में फंसी SRH की पारी को नीतीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन ने संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई।

 

यह भी पढ़ें: SRH के लिए दोधारी तलवार साबित हो रही है अति आक्रामक रवैया, आंकड़े गवाह

 

खतरनाक लग रहे क्लासेन (27) का विकेट साई किशोर ने झटका। नीतीश रेड्डी 34 गेंद में 31 रन की धीमी पारी खेलकर आउट हुए। SRH एक समय 150 के करीब भी जाती नहीं दिख रही थी लेकिन कप्तान कमिंस ने 9 गेंद में नाबाद 22 रन की पारी खेलकर उसे सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि उनका यह प्रयास भी असफल साबित हुआ।

 

सुंदर ने SRH की उम्मीदों पर फेरा पानी

 

152 रन को डिफेंड करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को जैसी शुरुआत चाहिए थी, वैसी ही मिली। मोहम्मद शमी ने फॉर्म में चल रहे साई सुदर्शन (5) को तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर अनिकेत वर्मा के हाथों लपकवाया। अगले ओवर में कमिंस ने जोस बटलर का बड़ा विकेट झटका। बटलर 3 गेंद खेलकर खाता भी नहीं खोल सके। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने बटलर का विकेट खूब सेलिब्रेट किया। 

 

 

SRH मुकाबले में वापस आ चुकी थी लेकिन गुजरात टाइटंस के लिए डेब्यू कर रहे वॉशिंगटन सुंदर आते ही चौके-छक्कों की झड़ी लगाकर मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। सुंदर की आक्रामक बल्लेबाजी से शुभमन गिल को भी जमने का पूरा मौका मिला और उन्होंने आखिरी तक टिककर GT को एकतरफा जीत दिलाई।