logo

ट्रेंडिंग:

जसप्रीत बुमराह की वापसी से खुलेगी MI किस्मत या RCB पड़ेगी भारी?

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर सोमवार को होगी। दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हारकर आ रही हैं।

Jasprit Bumrah IPL 2025

जसप्रीत बुमराह। (Photo Credit: IPL/X)

मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच आईपीएल 2025 का 20वां मुकाबला सोमवार (7 अप्रैल) को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। MI ने लगातार दो हार के साथ अपने सीजन की शुरुआत की थी। उन्हें पहली जीत अपने घर में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मिली। हालांकि अगले ही मैच में MI फिर से हार गई। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 12 रन से मात दी। अब मुंबई इंडियंस एक बार फिर वानखेड़े में जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। हालांकि उनकी राह आसान नहीं रहने वाली है।

 

भले ही आरसीबी को पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस सीजन उनका प्रदर्शन दमदार रहा है। आरसीबी ने केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जैसी मजबूत टीमों को उनके घर में घुसकर पटखनी दी। वे MI के घरेलू मैदान पर भी इस सिलसिले को बरकरार रखने के इरादे से उतरेंगे।

 

बुमराह की वापसी से MI को मिली मजबूती

 

आरसीबी के खिलाफ मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस को बड़ी खुशखबरी मिली है। धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिट होकर टीम के साथ जुड़ गए हैं। MI के हेड कोच माहेला जयवर्धने ने कन्फर्म किया है कि बुमराह आरसीबी के खिलाफ चयन के लिए उपलब्ध होंगे। बुमराह की वापसी से मुंबई इंडियंस को जरूरी बैलेंस मिलेगा। वह ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर के साथ मिलकर पेस अटैक की अगुवाई करेंगे। LSG के खिलाफ पैर में चोट के चलते बाहर रहे रोहित शर्मा भी आरसीबी के खिलाफ उतर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज ने IPL में पूरे किए 100 विकेट, SRH के खिलाफ बरपाया कहर

 

RCB के तेज गेंदबाज लेंगे कड़ी परीक्षा

 

वानखेड़े की लाल मिट्टी की पिच तेज गेंदबाजों को रास आती है। उन्हें अच्छा मूवमेंट और उछाल मिलता है। आरसीबी की पेस तिकड़ी भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल इस पिच पर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं। विराट कोहली और फिल सॉल्ट पर अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी। कप्तान रजत पाटीदार मिडिल ओवरों में काउंटर अटैकिंग पारी खेल सकते हैं। 

 

यह भी पढ़ें: ऑक्शन में रहे अनसोल्ड, तकदीर मुस्कराई तो IPL में छा गए ये धुरंधर


MI vs RCB हेड टू हेड रिकॉर्ड:

  • मैच खेले - 33
  • MI जीती - 19
  • RCB जीती - 14

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:

 

मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा, रायन रिकलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

 

इम्पैक्ट प्लेयर - विग्नेश पुथुर

 

आरसीबी - फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, लियम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल

 

इम्पैक्ट प्लेयर - रसिख सलाम/सुयश शर्मा

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap