मोहम्मद सिराज आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए कहर बरपा रहे हैं। सिराज ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 6 अप्रैल को पावरप्ले के अंदर दो विकेट चटकाए। उन्होंने पहले ओवर में ट्रेविस हेड (8) का विकेट निकाला और फिर अपने तीसरे ओवर में SRH के दूसरे ओपनर अभिषेक शर्मा (18) को पवेलियन की राह दिखाई। अभिषेक को चलता करते ही सिराज ने आईपीएल में 100 विकेट पूरे कर लिए। इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वह 11वें भारतीय तेज गेंदबाज बने हैं।
IPL में 100 विकेट लेने वाले भारतीय पेसर
- भुवनेश्वर कुमार - 183 विकेट (178 मैच)
- जसप्रीत बुमराह - 165 विकेट (133 मैच)
- उमेश यादव - 144 विकेट (148 मैच)
- संदीप शर्मा - 141 विकेट (131 मैच)
- हर्षल पटेल - 139 विकेट (110 मैच)
- मोहित शर्मा - 133 विकेट (115 मैच)
- मोहम्मद शमी - 130 विकेट (114 मैच)
- आशीष नेहरा - 106 विकेट (88 मैच)
- विनय कुमार - 105 विकेट (105 मैच)
- जहीर खान - 102 विकेट (100 मैच)
- मोहम्मद सिराज - 100 विकेट (97 मैच)
यह भी पढ़ें: सस्पेंस खत्म, RCB के खिलाफ खेलेंगे बुमराह, ये होगी MI की प्लेइंग-XI
पावरप्ले में फिर लड़खड़ाई SRH की पारी
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर SRH को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया। लगातार तीन हार झेलने के बाद पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर पहुंची SRH को अपनी सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन सिराज ने उन्हें पावरप्ले के अंदर ही निपटा दिया। SRH की टीम आईपीएल 2025 में इस फेज में संघर्ष करती नजर आई है।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने पहले 6 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 58 रन बनाए थे। वहीं अगले मैच में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पावरप्ले में 33 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। GT के खिलाफ SRH ने पावरप्ले की समाप्ति तक 2 विकेट खोकर 45 रन बनाए। आईपीएल 2024 से हैदराबाद के मैदान पर SRH का यह सबसे कम स्कोर रहा। पिछले सीजन पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम ने शुरुआती ओवरों में रनों की बारिश कर दी थी लेकिन इस बार उन्हें यह सफलता नहीं मिल पा रही है। टीम को लगातार मिल रही हार का यह प्रमुख कारण है।
यह भी पढ़ें: ऑक्शन में रहे अनसोल्ड, तकदीर मुस्कराई तो IPL में छा गए ये धुरंधर